बेगूसराय में अभियान बसेरा के तहत 2,152 भूमिहीन परिवारों को जमीन उपलब्ध कराने का डीएम ने दिया आदेश

न्यूज डेस्क : जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना अभियान बसेरा से संबंधित शुक्रवार को डीएम अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले के सभी वीडीयो एवं सीओ के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा की तथा सभी सीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिलान्तर्गत सभी भूमिहीन व्यक्तियों को अविलंब अभियान बसेरा के तहत आवास हेतु निर्धारित पांच डिसिमल भूमि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने विभागीय निर्देश के आलोक में सभी सीओ को कार्ययोजना तैयार कर अविलंब भूमिहीनों को आवास हेतु भूमि उपलब्ध सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित दिया। इसी क्रम में आगे उन्होंने कहा कि यदि विशेष परिस्थिति में रैयती भूमि एम. वी.आर दर पर क्रय किए जाने की आवश्यकता होती है तो इसके लिए विवाद रहित भूमि का चयन भूमिहीन व्यक्तियों की सहमति से करना सुनिश्चित करें।

ये निर्देश दिए गए: इसी क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि भूमिहीन परिवारों का पूर्ण विवरणी सहित सूची तैयार करते हुए उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली भूमि का लोकेशन रकबा सहित जिला राजस्व कार्यालय को एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराए जाय। जिससे कि बसाने योग्य भूमि का चयन करने एवं आवश्यकतानुसार उसे क्रय करने की प्रक्रिया सरल एवं तीव्र हो सके। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने सभी वीडीयो से भूमिहीन व्यक्तियों के संबंध में सीओ से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में कृत कार्रवाई के संबंध में कहा कि सभी पात्र लाभुकों को ससमय आवास योजना के तहत आच्छादित करना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में सूचित किया गया कि जिले में कुल 2,152 भूमिहीन व्यक्तियों चिन्हित किए गए हैं, जिसके संबंध में अग्रेत्तर कार्रवाई जा रही है।