बेगूसराय जिला के सभी अधिकारी को अलर्ट मोड पर रहने का डीएम ने दिया आदेश

बेगूसराय : एक तो कोरोना ऊपर से प्राकृतिक आपदा मानो साल 2020 ने कसम खा ली हो कि कुछ अच्छा नहीं होना है। लेकिन मानवीय जिंदगी की विपत्ति से लड़ने की प्रतिबद्धता है कि डटकर हर परिस्थिति की मुकाबला की जा रही है। बेगूसराय में अनुमानित , मेघगर्जन, बारिश, व्रजपात को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दिनांक 09 से 12 जुलाई तक सभी संबंधित पदाधिकारियों को अलर्ट पर रहते हुए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

सावधानी से करे मुकाबला जिलाधिकारी में अपील किया है कि वर्षा में आवश्यक कार्य ने की स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। भारी वर्षा के दौरान यदि खुले स्थलों में है तो शीघ्र ही किसी पक्के मकान में शरण लें तथा समूहों में खड़े न हो। यदि खेत खलिहान में काम कर रहे हों और किसी सुरक्षित स्थान की शरण न ले पाये हो तो जहां हैं वहीं रहे. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकडी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें तथा दोनों पैर आप में सटा ले, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ से झुका ले तथा सिर को जमीन से न सदने दें। खिड़कियां, दरवाजे, बरामदे के सभीप तथा छत पर न जाएँ।

तालाब व जलाशय के समीप न जाएं एवं बिजली के उपकरण या तार के साथ संपर्क से बचें व बिजली उपकरणों को बिजली के संपर्क से हटा दें। बिजली सुचालक वस्तुओं से अलग रहें। उंचे इमारत (मकान) वाले क्षेत्रों में शरण नहीं लें। यदि घर में हों तो पानी का नल, फ्रिज, टेलीफोन आदि को न एुए। इसके अतिरिक्त भी भारी मां के दौरान सभी आवश्यक सुरक्षोपाय अवश्य अपनाएं ताकि किसी भी प्रकार की जान-माल की क्षति रोकी जा सकती है।

जिला प्रशासन को इसकी सूचना दें डीएम ने संभावित वर्षा के संबंध में आमजनों के बीच अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु भी निदेशित किया है। यदि किसी व्यक्ति को जिले में आकस्मिक वर्षा/बाद आदि के संबंध में सूचना देना हो तो वे जिला अपातकालीन संचालन केंद्र-सह-नियंत्रण कक्ष, बेगूसराय के दूरभाष संख्या 08243-230210/230211/222835 पर संपर्क कर सकते हैं।