डीएम ने विधानसभा की चुनावी तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

बेगूसराय : आगामी विधानसभा चुनाव 2020 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ बेगूसराय कारगिल विजय भवन में बैठक बुलाई। इस मौके पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार आदर्श आचार संगीता कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री धनंजय कुमार कोषांग के सहायक नोडल पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री भुवन कुमार भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री आशुतोष पोद्दार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव श्री अनिल कुमार अंजान बहुजन समाज पार्टी के श्री अमित कुमार पासवान राष्ट्रीय जनता दल के श्री मोहित यादव राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के श्री श्याम बिहारी शर्मा जनता दल यू के जिला अध्यक्ष श्री गोपाल राय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रेम कुमार पासवान आदि मौजूद थे

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के साथ ही संपूर्ण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है । जो सभी राजनीतिक दल , उसके प्रतिनिधि ,अभ्यर्थी, सरकारी आदमी के साथ-साथ आमजनों पर भी लागू होता है। प्रेस नोट जारी होने के 24 घंटे के अंदर सभी राजनीतिक दलों के बैनर/ पोस्टर /दीवार लेखन आदि को उनके द्वारा हटाया जाना है अन्यथा संबंधित पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इसी क्रम में उन्होंने जिले के लिए निर्धारित चुनाव कार्यक्रमों तथा जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन कार्यो के सफल संचालन हेतु की गयी तैयारी के बारे में भी जानकारी दी।

फिर उन्होंने नामांकन से संबंधित प्रावधानों की सूचना देते हुए बताया कि पूर्व में नामांकन प्रक्रिया निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा निर्धारित कक्ष में अभ्यर्थी या उसके निर्वाचन अधिकारी द्वारा भौतिक रूप से उपस्थित होकर संपन्न होता रहा किंतु इस बार कोविड-19 के कारण पूर्व पद्धति के साथ-साथ ऑनलाइन पद्धति से नामांकन हेतु अतिरिक्त विकल्प के रूप में सुविधाएं उपलब्ध रहेगी । इस मौके पर उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों को बताया कि किसी दलि या अभ्यर्थी द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं होना चाहिए जो विभिन्न जातियों/ भाषायी/धार्मिक समुदायों के बीच तनाव पैदा करें । चुनाव प्रचार के मंच के रूप में मस्जिद/ मंदिर / गिरजाघर हो या पूजा के अन्य स्थानों का उपयोग वर्जित है तथा लाउडस्पीकर सुबह 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक ही बजा सकते हैं । इस पर सभी राजनीतिक दलों ने सहमति जताते हुए पूर्ण आश्वासन के साथ सभा को संपन्न किया ।