चुनाव पूर्व तैयारी को लेकर डीएम ने विभिन्न कोषांगों के अधिकारियों के साथ की बैठक

डेस्क : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 ज्यों ज्यों नजदीक आती जा रही है, त्यों त्यों जिला निर्वाचन पदाधिकारी आम निर्वाचन 2020 को स्वच्छ तथा पारदर्शी संपन्न करने में अपनी पुरजोर ताकत झोंकते जा रहे हैं। आपको बता दें कि कल देर शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ संबंधित के द्वारा किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की।

इस बैठक में उन्होंने पोस्टल बैलट कोषांग, कार्मिक कोषांग, स्वीप कोषांग,ई.वी.एम. कोषांग, सामग्री कोषांग ,वाहन कोषांग, एनसीसी कोषांग, बज्रगृह प्रबंधन कोषांग , प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग आदि की समीक्षा करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान कराए जाने की तैयारी के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी पोस्टल बैलट कोषांग के नोडल पदाधिकारी से ली तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान नोडल पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग पटना द्वारा अनुदेश प्राप्त हुए हैं कि 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक /पीडब्ल्यूडी निर्वाचक के लिए डाक मतपत्र की सुविधा हेतु प्रपत्र 12 घ दिए गए हैं जो मतदान क्षेत्र में संबंधित सूची के आधार पर प्रपत्र 12 घ संबंधित निर्वाचक को बीएलओ द्वारा जाकर उपलब्ध कराया जाएगा अगर किसी कारण निर्वाचक अनुपस्थित होते हैं तो वैसी स्थिति में मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा अपना संपर्क संख्या उपलब्ध कराएंगे एवं पुनः निर्वाचक के पते पर जाएंगे ।

इस अवसर पर सामग्री प्रबंधक कोषांग के वरीय पदाधिकारी को सभी आवश्यक सामग्रियों का आकलन कर लेने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता मोहम्मद बलागद्दीन,उप विकास आयुक्त श्री सुशांत कुमार , नगर आयुक्त मोहम्मद अब्दुल हामिद , उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनय कुमार वर्मा , जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती मंजू प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री श्रीप्रकाश , जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, डीसीएलआर सह ओएसीडी श्री सच्चिदानंद सुमन आदि मौजूद थे।