कोरोना के अचानक से बढ़े मामलों के बाद डीएम बेगूसराय ने व्यवसायियों के साथ बैठक कर मांगा सहयोग

डेस्क : जिले में कोरोना के अचानक से बढ़े मामलों के बाद अब डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एक्शन में आ गए हैं। देशव्यापी लॉक डाउन खत्म होने के बाद बेगूसराय में कुछ शर्तों के साथ मार्केट को अनलॉक कर दिया गया, लेकिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और जनता के बीच कोरोना से बचने के लिए अपनाए जाने बाले सुरक्षा के कदम मामूली रूप से प्रभाव में हैं। अब जिले में बढ़ते कोरोना खतरे के बीच जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता मे गुरुवार कारगिल विजय सभा भवन में कोविड-19 के मद्देनजर जिले के विभिन्न व्यावसायिक संघों के साथ बैठक आयोजित की गई।

जिसमें जिला पदाधिकारी ने बैठक में शामिल विभिन्न व्यवसायिक संघों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग न सिर्फ आवश्यक रूप से व्यवसायिक अवधि के दौरान मास्क का उपयोग करें बल्कि दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं को भी मास्क का उपयोग करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त दुकानों पर उपभोक्ताओं द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन हो, इसे भी सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है।

लापरवाही होगी तो संक्रमण बढ़ेगा, फिर मुश्किल हो जाएगी संक्रमण चेन तोड़ना : उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा जिले के कंटेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में विभिन्न शर्तों के साथ विभिन्न व्यावसायिक कार्यों को प्रारंभ करने की अनुमति दी गई थी लेकिन प्रायः यह देखा जा रहा है कि व्यवसायियों द्वारा इन आदेशों का उल्लंघन कर न तो मास्क का प्रयोग किया जा रहा है और न ही इसके लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने विभिन्न व्यावसायिक संघों से मास्क के प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की तथा कहा कि जिले में मास्क के प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए संघ अपने स्तर से भी कार्ययोजना तैयार कर उसे क्रियान्वित करें।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि लोगों द्वारा कोविड-19 के मामले में लापरवाही बरती जाएगी तो वैसी परिस्थितियों में जिले में संक्रमण चेन को तोड पाना चुनौतीपुर्ण होगा इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों से भी अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले श्तों का अनुपालन कर जिला प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करें। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता निखिल धनराज एवं स्पर्श गुप्ता, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेगूसराय मो. अब्दुल हामिद, अनुमंडल पदाधिकारी, बेगूसराय सदर संजीव कुमार चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेगूसराय सदर श्री राजन सिन्हा, ओएसडी सच्चिदानंद सुमन सहित जिले के विभिन्न व्यावसायिक संघों, ट्रासपोर्ट संघों, ऑटोमोबाइल संघों, स्वर्ण व्यवसायी संघों आदि के प्रतिनिधि मौजूद थे।