जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जयप्रकाश नारायण को दी श्रद्धांजलि

बेगूसराय। अपने जीवन में संतों जैसा प्रभाव मंडल केवल दो नेताओं ने प्राप्त किया ।एक महात्मा गांधी और दूसरा जयप्रकाश नारायण ने।

11 अक्टूबर 1902 में जन्मे जयप्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। जिन्हें लोक नायक के भी नाम से जाना जाता है। उनकी मृत्यु 8 अक्टूबर 1979 ई० को हुई थी। उनके मरणोपरांत 1999 में भारत रत्न से उन्हें सम्मानित किया गया ।लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का समस्त जीवन यात्रा संघर्ष व साधना से भरपूर रहा ।उन्होंने भारतीय राजनीति को ही नहीं बल्कि आम जनजीवन को एक नई दिशा दी ,नए मानक गढ़े।


जैसे भौतिकवाद से अध्यात्म, राजनीति से सामाजिक कार्य तथा जबरन सामाजिक सुधार से व्यक्तित्व दिमागों से परिवर्तन का कार्य उन्होंने किया।चाहे पटना का हवाई अड्डा हो या दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल उन्हीं के नाम पर है ।


शुक्रवार को उनके जयंती को लेकर बेगूसराय जिला समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभागार भवन में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 117 वीं जयंती पूरे धूमधाम से मनाई गई ।इस अवसर पर उनके तेल चित्रों पर पुष्पांजलि करने वालों में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ,सदर डीसीएलआर सह डीएम के ओएसडी सच्चिदानंद सुमन, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ,सह प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार, जिला स्थापना व भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, उत्पाद अधीक्षक के अलावे जिला समाहरणालय के सभी कर्मियों ने भी मिलकर जेपी के तैल चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।