डीएम ने जिलेवासियों से किया अपील, आज रात 9 बजे अपील दीप,मोमबत्ती आदि जरूर जलाएं

बेगूसराय नगर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर बेगूसराय के जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने बेगूसराय वासियों से अपील किया है कि 5 अप्रैल, 2020 (रविवार) की रात 9.00 बजे से लेकर 9.09 बजे तक स्वेच्छापूर्वक केवल घर की सभी लाइटें बंद करते हुए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट जलाएं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान के अनुसार, इस दौरान स्ट्रीट लाइट्स, घरों में कंप्यूटर, टी.वी. पंखे, रेफ्रिजरेटर एवं ए.सी. को बंद नहीं किया जाना है।

जरूरी जगहों पर जलती रहेगी लाइटें

जिला पदाधिकारी ने कहा कि इस अवधि में अस्पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं, नगर निगम सेवाओं, सरकारी कार्यालयों, पलिस स्टेशनों, कारखानों आदि जैसी अन्य आवश्यक सेवाओं की लाइटें भी जलती रहेंगी। उन्होंने पुनः लोगों से अपील किया है कि इस आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी कायम रखें तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकले। उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी में प्रेस रिलीज जारी करते हुए प्रदान की