विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम व एसपी ने बाजार समिति में स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

बेगूसराय : बेगूसराय में चुनावी तैयारी अंतिम चरण में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के मद्देनजर शनिवार को बाजार समिति, बेगूसराय में बनाए गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने स्ट्रांगरुम एवं मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था हेतु किए गए कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ वहां लगाए जाने वाले टेट-पंडाल, पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था का भी मुआयना कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इसी क्रम में उन्होंने मतदान के दिन मतदान समाप्ति के उपरांत स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा करने के समय तथा मतगणना के दिन के लिए आवश्यक ट्रैफिक प्लान, काउंटर की आवश्यककताओं के साथ-साथ कोविड-19 के मद्देनजर अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक व्यवस्थाओं तथा इन स्थलों पर नियमित सैनिटाईजेशन करवाने, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं साफ-सफाई रखने संबंधी व्यवस्थाओं की भी जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित पदाधिकारियों को तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर संजीव कुमार चौधरी, विशेष कार्य पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन एवं बजगृह कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मी आदि मौजूद थे।