बरौनी लाइफ लाइन अस्पताल में जिला का पहला ऑक्सीजन प्लांट स्थापित,मरीजों के लिए प्लांट से ऑक्सीजन सुविधा शुरू

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिला के स्वास्थ्य सेवा के लिए लाइफ लाइन अस्पताल बरौनी ने कोविड 19 के दो लहरों में अपनी सर्वोत्तम चिकित्सा व्यवस्था देने केे बाद तीसर लहर आनेे से पहले अपने अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट को स्थापित करने वाला बेेेगूसराय जिला का पहला अस्पताल बनने का गौरव हासिल करनेे में सफलता प्राप्त किया है।जिसका उदघाटन अस्पताल के 11 वेंं स्थापना दिवस पर अवर अनुमंडल पदाधिकारी तेघड़ा अविनाश कमल,तेेघड़ा विधायक रामरतन सिंह एवं मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह ने संंयुक्त रूप ऑक्सीजन सप्लाई मशीन का स्वीच ऑन कर किया।वहीं लाइफ लाइन अस्पताल के निदेशक डाॅ हेमंत कुमार ने कहा कि बेगूसराय डीएम की तत्परता से पिछले दो कोविड 19 के लहरों में जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई।

जिस कारण अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सक को कोविड मरीजों का चिकित्सा के दौरान ऑक्सीजन की कमी महसूस नहीं हुई।यह जिला पदाधिकारी के कर्मठता और कुशलता का प्रतीक है।साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिये जिलाधिकारी ने तैयारी शुरू कर दी है।केवल बेगूसराय जिला ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के कोविड मरीजों के इलाज हेतु इस अस्पताल में सुबिधा प्रदान करवाया जाएगा।डीएम बेगूसराय व जिला पदधिकारी के प्रेरणा और सुझाव के कारण ही उक्त अस्पताल ने न केवल ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया।

बल्कि एक और नया कोविड एक्सटेंशन अस्पताल (कोविड केयर सेंटर) का शिलान्यास भी किया गया है।जो बीस दिनोंं में कोविड मरीजोंं एवं अन्य रोगों की चिकित्सा सुविधा के लिए पूूरी तरह तैयार रहेगा।साथ ही इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख रेख में 24 घंटे सेवा दी जायेगी।वहीं डाॅ हेमंत कुमार ने कहा डीएम बेगूसराय सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो लाइफ लाइन प्रबंधन हर तरह की चिकित्सीय स्वास्थ्य सेवा देने को प्रयासरत रहेगा।मौके पर अवर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कमल,तेेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह,लाइफ लाइन निदेशक डाॅ हेमंत कुमार,सेेेेवानिवृत शिक्षक नारायण प्रसाद सिंह सहित अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं कर्मी मौजूद थे।

अस्पताल की क्षमता अनुसार यह ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरह सक्षम बेगूसराय के लाइफ लाइन अस्पताल बरौनी के निदेशक डाॅ हेमंत कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने से ऑक्सीजन की काफी बचत होगी।क्योंकि सिलेंडर वाले ऑक्सीजन में काफी ऑक्सीजन की बर्बादी होती थी।लेकिन इस सिस्टम में बर्बादी का कोई गुंजाइश नहीं है। और समय का भी बचत है।साथ ही उन्होंने कहा अस्पताल की क्षमता अनुसार 120 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर की क्षमता वाला है यह ऑक्सीजन प्लांट जो लोगों को उनकी जरूरत के हिसाब से इस सिस्टम के तहत प्रतिदिन ऑक्सीजन दिया जा सकता है।

वहीं जानकारों की मानें तो बिहार के नीजी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना हो और चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ हो सके इसके लिए राज्य सरकार ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने वाले अस्पताल को इस संयंत्र में आने वाले खर्च पर 30 प्रतिशत सब्सिडी भी दे रही है।साथ ही डाॅ हेमंत कुमार ने बताया कि इस प्लांट को चलाने के लिए सिर्फ बिजली की आवश्यकता है बांकी यह इस प्लांट के मशीनरी वातावरण के लगभग 21 प्रतिशत ऑक्सीजन को लेकर 95 प्रतिशत तक तकनीकी माध्यम से ऑक्सीजन तैयार कर सप्लाई देनें में सक्षम हैं।