बेगूसराय में जल जीवन हरियाली अभियान के कार्यों का जिला स्तरीय जांच दल ने किया निरीक्षण

डेस्क : जल जीवन हरियाली अभियान तहत क्रियान्वित कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि लघु जल संसाधन विभाग, पटना के निदेश के आलोक में लघु जल संसाधन विभाग द्वारा बेगूसराय जिले के विभिन्न 16 प्रखंडों यथा मंसूरचक, बछवाड़ा, बलिया, साहेबपुर कमाल, बरौनी, गढपुरा, बखरी, बेगूसराय, वीरपुर, मटिहानी, भगवानपुर, डंडारी, चेरिया बरियारपुर,खोदावंदपुर, छौड़ाही एवं नावकोठी में क्रियान्वित “जल जीवन हरियाली” हरियाली योजनाओं की जांच आाज जिला स्तरीय जांच दल गठित कर कराई गई।

संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित त्रि-सदस्यीय जांच दल में कनीय अभियंता, मनरेगा एवं कनीय अभियंता, लघु जल सिंचाई प्रमडल, बेगूसराय शामिल थे। उन्होंने कहा कि जांच दल को योजनाओं से संबंधित प्राक्कलन, मापी पुस्तिका, प्री लेवल एवं पोस्ट लेवल, किए गए कार्य की मापी कर विस्तृत जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया है। गौरतलब है कि जिले में विभाग द्वारा 42 सार्वजनिक तालाब/पोखर के जीर्णोद्धार का सक्ष्य दिया गया है जिसमें 23 का कार्य पूर्ण हो गया है जबकि 11 में कार्य प्रगति पर है तथा शेष में विभिन्न तकनीकी समस्याओं के कारण कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका है।