CM नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन कर रही यह तैयारी

बेगूसराय। सीएम नीतीश कुमार के जल ,जीवन, हरियाली यात्रा को लेकर बेगूसराय के साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के सादपुर गांव में उनके प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों की गतिविधि शुक्रवार से काफी तेज हो गई है ।
माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार अपने उक्त कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सात निश्चय योजना व जल ,जीवन, हरियाली कार्यक्रम की वास्तविक स्थिति से रूबरू होंगे ।

इसको लेकर जिला प्रशासन सादपुर पूर्वी पंचायत में जल, जीवन, हरियाली कार्यक्रम के तहत मनरेगा से हुए पौधारोपण, पोखर, उड़ाही, कुए के जीर्णोद्धार, व घर घर नल का जल योजना को पूरा करने में जुट गए हैं । इसको लेकर सबसे पहले डीडीसी रिची पाण्डेय सादपुर पूर्वी पंचायत पहुंचे। जहां उन्होंने पंचायत भवन में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर पंचायत के पोखरों का सौंदर्यीकरण करने, पौधारोपण के दौरान जो पौधे सूख चुके हैं ।

उस जगह पर नए पौधे लगाने का निर्देश दिया ।इसके बाद जिला अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने भी सादपुर गांव पहुंचकर सीएम के कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। उन्होंने हेलीपैड निर्माण को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया ।