प्रवासियों को रोजगार देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से उठाए जा रहे ये कदम

बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में राज्य के बाहर से आए श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उद्योग विभाग द्वारा क्रियान्वित जिला औद्योगिक नवप्रवर्तन योजना अंतर्गत किए जा रहे प्रयासों की बुधवार जो समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी बेगूसराय अरविंद कुमार वर्मा ने किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन बेगूसराय जिले के औद्योगिक विकास हेतु आगे आने वाली औद्योगिक ईकाइयों, निजी संस्था, व्यक्ति आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की प्रशासनिक सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से वापस लौटे जिले के कुशल एवं अकुशल श्रमिकों के जीविकोपार्जन हेतु स्थानीय स्तर पर ही अवसर प्रदान करने के लिए भी प्रयासरत है।

इन कामों में करने बालों को मिलेगी आर्थिक सहायता इस दौरान जिलाधिकारी ने नवप्रवर्तन परियोजनाओं के अंतर्गत क्लस्टर आधारित सूक्ष्म ईकाइयों की स्थापना हेतु किए जा रहे प्रयासों के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के उपरांत निदेशित करते हुए कहा कि यदि कोई श्रमिक समूह/फर्म नवप्रवर्तन युक्त लघु कार्य यथा सिलाई, बैग निर्माण, पेभर ब्लॉक, अगरबत्ती, वुडेन फर्नीचर, जूता निर्माण, कृषि संबद्ध कार्यों आदि से संबंधित केंद्रों का निर्माण करना चाहता है तो वे अपना विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डीपीआर) महाप्रबंधक जिला उदयोग केंद्र, बेगूसराय कार्यालय में समर्पित कर सकते हैं ताकि विभागीय निदेश के आलोक में प्रशासनिक/वित्तीय मदद पहुंचाई जा सके।

जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से ऐसे क्लस्टरर्स के गुड लीडर से संपर्क कर समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक तकनीकी सहयोग पहुंचाने का भी निर्देश दिप्रा एमडी, सुधा बरौनी डेयरी द्वारा बताया गया कि जिले में फ्लोर मिल स्थापना की काफी संभावना है तथा इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार कर कार्य किए जा रहे हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा कुशल/अकुशल श्रमिकों को स्थानीय सार्वजनिक लोक उपक्रमों (पीएसयू)/सरकारी विभागों दवारा उपलब्ध कराए गए रोजगार के संबंध में पूछे जाने पर श्रम अधीक्षक दवारा बताया गया कि एचयूआरएल द्वारा 09, एनटीपीसी द्वारा 12, बुडको द्वारा 07, विद्युत विभाग द्वारा 30, आरडब्ल्यूडी, बलिया द्वारा 04, पीडब्ल्यूडी द्वारा 11 के अतिरिक्त डीआरसीसी में लगाए गए जॉब फेयर के दौरान 39 व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। पीएचईडी द्वारा अब तक 270 श्रमिकों को चिन्हित किया गया है।