महिला विश्वकप में हार से निराश क्रिकेट प्रेमी, दीप्ति शर्मा ने जीता दर्शकों का दिल

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की हार से शहर के लोगों में निराशा है। निराशा के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों को इस बात की खुशी है कि फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद भी भारत मैच हारना पड़ा।

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के चार विकेटों में दीप्ति शर्मा ने चार ओवरों में 38 रन देकर टीम की ओर से सर्वाधिक 2 विकेट लिए। इसके साथ ही साथ भारत की पूरी टीम 19.5 ओवर में सिर्फ 99 रन ही बना सकी।दरअसल, दीप्ति शर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों की मदद में दो चौकों की सहायता से टीम के लिए 35 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने वर्ल्ड कप में पांचों मैच में 86 रन बनाए। इसमें एक बार दीप्ति नाबाद भी रही। इसके साथ ही गेंदबाजी में उन्होंने टीम के लिए 4 विकेट भी लिए है सीरीज में दीप्ति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में रहा।

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में दीप्ति के प्रभावशाली प्रदर्शन पर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ आगरा के अध्यक्ष पूरन डाबर, सचिव प्रकाश कौशल, संयुक्त सचिव तपेश शर्मा, पूर्व रणजी खिलाड़ी सर्वेश भटनागर, कमल कपूर, धीरज कपूर, बल्देव भटनागर, कमेंटेटर नरेंद्र शर्मा, द्रवित शर्मा, सुधीर चतुर्वेदी, असीम पाल, अतुल सोलंकी, फिरोज खान आदि ने हर्ष प्रकट किया है।