अनुमंडलीय अस्पताल तेघरा में शुभारंभ किए गए डायरिया दस्त नियंत्रण पखवाड़ा कार्यक्रम

अशोक कुमार ठाकुर, तेघरा( बेगूसराय) तेघरा अनुमंडल अस्पताल में डायरिया दस्त नियंत्रण पखवाड़ा शुक्रवार को आयोजित किए जय। इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामकृष्ण, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार एवं लेखापाल विनय कुमार बीसीएम सिंधु कुमारी चिकित्सक नरेंद्र नाथ प्रसाद संयुक्त रुप से फीता काटकर किया. इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामकृष्ण ने बताया कि शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व डायरिया को नियंत्रित करने के उद्देश्य से डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा की शुरुआत की गई है।

जिसके तहत 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस की घोल पिलाने और जिंक टेबलेट खिलाने समेत स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है उन्होंने बताया कि डायरिया होने का मुख्य बजह एक वायरस है जो आंतों पर बुरा प्रभाव डालता है . इसका कारण इंफेक्शन, दवा का नकारात्मक प्रभाव, एलर्जी, वायरस इनफेक्शन एवं गंदगी के साथ ही वातावरण में बदलाव तथा स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने से व्यक्ति का स्वास्थ्य प्रभावित होता उन्होंने बताया कि इसमें पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है. इसका सबसे सही और सरल तरीका घरेलू उपचार है शरीर में पानी और नमक की कमी को दूर करने के लिए ओआरएस का घोल सबसे ज्यादा फायदेमंद है साथ ही साफ सफाई स्वच्छ पेयजल एवं ताजा खानपान से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है उन्होंने बताया कि दस्त से बचाव के लिए 2 माह से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के अभिभवकों को ओआरएस एवं जिंक का पैकेट उपलब्ध करवाया जायेगा. अगर कोई बच्चा दस्त से ग्रस्त होगा तो उसे दवा का डबल डोज उपलब्ध करवाया जायेगा. ठीक नहीं होने पर उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा में भर्ती करवाने की सलाह दी जायेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डायरिया बीमारी के इलाज की समुचित व्यवस्था है.लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. इस मौके पर एनएम किरण कुमारी, रीता देवी, अनुपमा कुमारी, डाटा ऑपरेटर मोहम्मद शहंशाह, आशा फैसिलिटेटर गीता कुमारी, नीलम कुमारी, रिंकी कुमारी, रीना शुक्ला। अनिता जयसवाल समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.