अयोध्या में भव्य राममंदिर के निर्माण के लिए गाँव गाँव में चलाया जा रहा है धनसंग्रह अभियान

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए गाँव गाँव रामभक्तों के द्वारा धनसंग्रह समपर्ण निधि अभियान चलाया जा रहा है. वहीं धन संग्रह के लिए हरेक गांव में कमिटी के गठन किया गया है जो टोली बना करके बेगूसराय के अमरौर किरतपुर ,सुशीलनगर में धन संग्रह करने बाली टोली में शामिल सौरभ कुमार सिप्पी ने बताया की अमरौर किरतपुर पंचायत के सभी घरों में जाकर इस टोली के सदस्य सभी लोगो से घर घर जाकर हर धर्म और हर राजनेता के दरवाजे खटखटांगे.

अपने इच्छा से दिए गए दान को लेंगे वही जयप्रकाश सिंह और गुलशन कुमार ने बताया की 10, 100 और 1000 रुपये के कूपन कटाकर धन संग्रह किया जा रहा है। लोग स्वेक्षा से धन दे रहे हैं ब्रजेश कुमार अभय कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद और राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ धन संग्रह अभियान को संचालित किया है. इसके लिए पूरे देश भर से कूपन के जरिए निधि इक्कठा किया जाएगा.

जो 15 जनवरी से 26 फरवरी तक चलाया जाएगा. सभी लोगो से 10, 100 और 1000 रपए के कूपन कटाकर धन संग्रह किया जाएगा. इतना ही नहीं इसके लिए विपिह और संघ कार्यकर्ता हर धर्म और हर राजनेता के दरवाजे खटखटांगे. वहीं इसके प्रति जागरूक करने के लिए विपिह कार्यकर्ता कई शहरों में बाइक रैली तो जागरूकता रैली निकालने भी जा रहे है. टोली में मुख्यरूप से अभय कुमार सिंह, दिनेश सिंह,राज कुमार, ख़ालठु सिंह शामिल थे ।