बड़ी खबर : केंद्र सरकार का 31 मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ाने का निर्देश ,रेल,मेट्रो और हवाई यात्रा रहेगी बंद

डेस्क : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, NDMA ने भारत सरकार के मंत्रालय, राज्य सरकारों को लॉक डाउन बढ़ाने का निर्देश जारी किया है जिसमें मोदी सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। ऐसे में आपको बता दें कि पंजाब महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पहले से ही लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है क्योंकि वहां पर कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार झेल रहे हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइन्स में रेल , मेट्रो और हवाई सेवा बंद रखने का निर्देश दिया है। होटल, रेस्तरां , स्कूल और कॉलेज को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में ही स्पष्ट कर दिया था कि देश में 18 तारीख से पूर्णबंदी का चौथा चरण शुरू हो जायेगा और यह पूरी तरह नये रंग रूप वाला होगा हालाकि उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा था कि इस चरण में किसी चीज में और कितनी छूट दी जाएगी। कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत देश भर में गत 25 मार्च से पूर्णबंदी लागू है और इसके तीन चरण पूरे हो चुके हैं। पहला चरण 25 मार्च से 14 अप्रैल , दूसरा 15 अप्रैल से तीन मई और तीसरा चरण चार मई से 17 मई तक था।