बिजली बिल बकायेदारों पर विभाग हुआ सख्त, काटे जाएंगे कनेक्शन और की जायेगी कारवाई

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय में एक बार फिर बिजली विभाग ने कराई से बिजली बिल वसूलने के दिशा में ठोस कदम उठाये हैं। जिसके बाद जिन उपभोक्ताओं के यहां बिजली बिल कि रकम ज्यादा है उनके ऊपर विभाग में बिजली बिल जमा करवाने का दबाव ज्यादा बढ़ने लगा है। बताते चले हैं कि विगत कुछ दिनों में बेगूसराय विद्युत विभाग द्वारा अधिक बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया है।

विभागीय निर्देश में बिजली विभाग के अधिकारियों को आदेश है कि जितने भी उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं उनमें से 70% उपभोक्ताओं के बिल महीने महीने रेगुलर रूप से जमा होने चाहिए । जबकि यह प्रतिशत जिले में कम है जिसको बढ़ाने को लेकर लगातार बिजली विभाग के अधिकारी कमर कसकर मेहनत में जुटे हुए हैं। हालांकि बिजली बिल की वसूली में जितने जी तोड़ मेहनत से जुटे हुए हैं अगर सर्विस देने में भी उतने ही मेहनत से जुटे रहेंगे या फिर जनता की समस्याओं का समाधान करने में भी उतने मेहनत से जुड़े रहेंगे तो फिर ऐसी नौबत ही नहीं आ पाएगी कि लोग ज्यादा ज्यादा दिन तक बिजली बिल नहीं दे सके ।

आपको बताते चलें कि कुछ साल पहले विद्युत का प्राइवेटीकरण होने के बाद से कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब बिजली बिल और मीटर रीडिंग दोनों में असमानताएं होती है उसको लेकर विद्युत उपभोक्ता परेशान रहते हैं और परेशानी दूर करने के लिए विद्युत विभाग के कोई भी अधिकारी संवेदशील नहीं नजर आते हैं। द बेगूसराय की टीम आप लोगों से अपील करती है कि जो अगर आप का बिजली बिल ज्यादा है तो आप उसको जमा करें और बिजली का निर्बाध रूप से लाभ ले सके।

बिजली कनेक्शन कटने के बाद खुद न जोड़ें लाइन , विभागीय प्रक्रिया से ही जुरवायें मिली जानकारी के अनुसार तय मानक से अधिक बिजली बिल बकायेदारों के खिलाफ जारी अभियान में उपभोक्ताओं का कनेक्शन भी काटा जा सकता है नहीं तो जिन का बिजली बिल बकाया है वह जल्द ही बिजली कार्यालय में जाकर या ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से भी जमा करवा सकते हैं। हालांकि जिनका बिजली कनेक्शन विभाग के द्वारा बिजली बिल बकाया रहने पर काट दिया जाता है तो उनको फिर विभागीय प्रोसेस से ही बिजली का कनेक्शन बहाल करवाना चाहिए अगर ऐसा नहीं करते हैं तो यह गैरकानूनी माना जाता है। बताते चलें कि जिन का कनेक्शन काटा जाता है वह बिना आरसीडीसी रसीद कटाये अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली का उपयोग करते हैं तो उन पर विभाग कठोर कार्रवाई करेगी ।