बेगूसराय में छह प्लस टू हाई स्कूल एवं कॉलेजों के प्रिंसिपल से डीईओ ने मांगा स्पस्टीकरण

बेगूसराय : छात्र संगठन ABVP के आंदोलन और द बेगूसराय के लगातार खबर प्रकाशन से जिला शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। जिले छह स्कूल कॉलेजों में छात्र – छात्राओं से गलत ढंग से पैसे लिए जाने के आरोप में डीईओ बेगूसराय रजनीकांत प्रवीण द्वारा विद्यालय एचएम से स्पस्टीकरण की मांग की गयी है।

रा० क० जौहरी लाल +2 विद्यालय साहेबपुर कमाल, रा0 कु0 उच्च विद्यालय चांदपुर, रा0 क0 बी. एस० एस० +2 विद्यालय हरपुर,महात्मा गांधी +2 विद्यालय बीहट, रा0 कु0 दीनानाथ परमेश्वरी +2 बालिका विद्यालय मंझौल,महंथ भरत दास महाविद्यालय, रामपुर बखरी के प्राचार्यों के नाम गुरुवार को जारी पत्र में कहा गया है कि विभागीय नियम के विपरित अथवा प्रमाण-पत्र के नाम पर अधिक वसूली की पुष्टि होने के उपरांत अबिलम्ब विभागीय कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित कर दिया जायेगा। पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। ससमय स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में प्रिंसिपल पर लगाये गये आरोप प्रमाणित समझें जायेगे।

अवैध वसूली नहीं करने की मिली थी विभागीय हिदायत : बताते चलें कि एसएलसी, मार्कशीट आदि प्रमाण पत्र वितरण में लगातार हो रहे अवैध वसूली की शिकायत मिलने के कारण बीते 8 अगस्त को माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ बेगूसराय राजकमल ने जिले के सभी उच्च विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधान को पत्र जारी कर गलत ढंग से छात्र छात्राओं से अवैध वसूली के आरोप लगने पर चिंता जाहिर की एवं पत्र में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली होने पर विद्यालय प्रधान पर विभागीय कारवाई या इसकी अनुशंसा की बात कही गयी थी ।