ऑनलाइन प्रदर्शन : राज्य सरकार की नाकामियों के कारण देश आज कोरोना के विकट परिस्थितियों में

न्यूज डेस्क : बेगूसराय के छौड़ाही में कोरोना काल में धरना प्रदर्शन का भी स्वरूप बदल गया है। बुधवार को एआईएसएफ राष्ट्रीय परिषद के आह्वान पर छौड़ाही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में लॉकडाउन को ध्यान में रखकर अपने अपने घरों से हीं ऑनलाइन प्रदर्शन किया। जिसमें वर्चुअल रुप से सैकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया। ऑनलाइन प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष मोनू सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नाकामियों के कारण देश आज कोरोना के विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है।

सरकार समय रहते हुए ऑक्सीजन, बेड , स्वास्थ्य कर्मी, दवा आदि का समुचित व्यवस्था करती तो आज देश में यह भयावह हाल नहीं होता। सरकार छात्रों से ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर वसूली करती है। गरीब छात्रों के पास ना मोबाइल है ना लैपटॉप तो कैसे ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। शाहनवाज और नीतीश ने कहा कि केरल के स्वास्थ्य मॉडल को देशभर में लागू करना चाहिए। पत्रकारों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स का दर्जा कागज से वास्तविक रूप से लागू करने एवं स्वास्थ्य कर्मियों के रिक्त पदों को अबिलंब नियुक्त करने की मांग की गई। ऑनलाइन प्रदर्शन को खुर्शीद नीतिश आबिद राशिद समेत कई छात्रों ने संबोधित संबोधित किया।