सदर अस्पताल का नाम राजेन्द्र बाबू के नाम करने की मांग

135 वीं जयंती पर जिले के विभिन्न संगठनों ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद को याद किया है। इस अवसर पर…

बेगूसराय । जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मंगलवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की 135 वीं जयंती पर हर हर महादेव चौक और सदर अस्पताल बेगूसराय के प्रांगण में स्थापित दोनों जगहों पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के पश्चात् स्वतंत्र भारत के नवनिर्माण में देशरत्न राजेंद्र बाबू का अहम योगदान रहा है। इस अवसर पर उनके आदर्शो को अपने जीवन में समाहित करने का संकल्प लेता हूँ।

हर – हर महादेव चौक स्थित उनके आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ,अधिवक्ता राजेंद्र महतो , पुष्कर प्रसाद सिंह ,पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, जदयू नेता चितरंजन सिंह ,समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा ,डॉ चंद्रशेखर चौरसिया, पैगाम ए अमन कमेटी के मो० अहसन ,कांग्रेस नेता बृज किशोर सिंह ,अधिवक्ता सह भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार अमर के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों में नगर आयुक्त अब्दुल हामिद ,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी, सदर डीएसपी राजन सिन्हा, समेत कई अन्य लोगों ने भी माल्यार्पण किया ।

इसके अलावा सदर अस्पताल में डीएम अरविंद कुमार वर्मा ,सदर एसडीएम संजीव कुमार चौधरी ,सदर डीसीएलआर ओएसडी सच्चिदानंद सुमन ,सदर डीएसपी राजन सिन्हा, के अलावे सिविल सर्जन श्री कृष्ण मोहन वर्मा, डीएस आनंद नारायण शर्मा, डीपीएम शैलेश चंद्रा ,अस्पताल के प्रबंधक पंकज कुमार डा०प्रमोद कुमार , डा०राजू के अलावा डिप्टी मेयर राजीव रंजन ने माल्यार्पण किया।

डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के नाम से सदर अस्पताल का हो नामाकरण

बेगूसराय। देशरत्न डॉ राजेंद्र बाबू के जयंती के अवसर पर मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सदर अस्पताल के प्रांगन में जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने यह स्पष्ट कर दिया कि जो भी निर्णय विभाग की होगी ।उसका अनुपालन किया जाएगा। बिना विभागीय अधिसूचना प्राप्त किए बिना सदर अस्पताल में डॉ० राजेंद्र बाबू का नाम नहीं सदर अस्पताल बेगूसराय में लिखा जाएगा ।

उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथियों से अनुरोध किया कि आप सभी लोग नाम सदर अस्पताल से मीटाये जाने की अफवाह को नहीं फैलाएं। क्योंकि 4 से 5 साल पहले ही उनका नाम इनफॉर्मेलिटी लिखा गया था और वैसे ही उनका नाम हटा भी दिया गया है ।

ऐसे बिहार के किसी भी सदर अस्पताल में कोई महापुरुषों के नाम से अस्पताल का नाम नहीं है । ऐसे हमारे देश के वो प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र बाबू हैं । डीएम ने बताया कि मुझे जो जनप्रतिनिधियों से मांग पत्र प्राप्त हुआ है ।उसे आवश्यक कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र जिला से भेज दिया गया है । जो भी विभाग का निर्देश हमें प्राप्त होगा ।उसका अनुपालन जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।