रेलमंत्री से मिले राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, बेगूसराय के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन ठहराव व सुविधाएं बढ़ाने की मांग

डेस्क : राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (Rajya Sabha MP Rakesh Sinha) बेगूसराय जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशन के विकास, यात्री सुबिधा में बढ़ोतरी, ट्रेन के ठहराव को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर एक मांगपत्र और सुझाव का पत्र दिया। वही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी राज्यसभा सांसद के द्वारा सौंपे गए मांगपत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया है।

पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि अल्प समय मे अपने रेलवे के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम किया है तथा बेगुसराय के बिभिन्न स्टेशन पर आपके सहयोग से आशातीत परिवर्तन दिखना शुरू हो गया है, लेकिन बेगुसराय को एक जिला के नजरिये से नही ओद्योगिक नजरिये से देखने की जरूरत है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IOCL, HURL, NTPC का विस्तार योजना और पुनरुद्धार तथा गंगा नदी पर कई पुल फोर लेन सड़क की स्वीकृति देकर विकास की एक नई इबारत लिखी है। इसीलिए रेलवे के क्षेत्र में भी आपके विशेष सहयोग और मार्गदर्शन की जरूरत है, इसलिये स्थानीय लोगों की सुबिधा और उद्योग के विकास के दीर्ष्टिकोण से निम्नलिखित ट्रेन का ठहराव, गढ़हरा इंटर कॉलेज की समस्या, रेलवे की पड़ती जमीन का उपयोग, श्रीकृष्ण सेतु मुंगेर होकर कोलकता और दिल्ली के लिए ट्रेन चलायी जाय जो इस प्रकार है।

इन ट्रेनों का ठहराव और विस्तार को लेकर मांग किया गया

  • 03295/96 बरौनी पाटलिपुत्र का विस्तार लखमिनियाँ तक हो
  • 12423/24 डिब्रूगढ़ राजधानी का ठहराव बेगूसराय में हो (बुकिंग काफी होगा)
  • 15233/34 ,13157/58 गंगासागर एक्सप्रेस, तिरहुत एक्सप्रेस को बेगूसराय मुंगेर पुल (श्री कृष्ण सेतु) मुंगेर के रास्ते चलाया जाय जिससे बेगूसराय के लोगों को कोलकता के लिए सीधे ट्रेन सुबिधा मिल जाएगी
  • 13071/72 जमालपुर हावड़ा का श्री कृष्ण सेतु से बरौनी तक विस्तार किया जाय
  • 15631/32 द्वारिकाधाम एक्सप्रेस,02563 /64 क्लोन एक्सप्रेस, 15631/32 जोधपुर गोहाटी, 22411/12 नाहरलागुन अनंदबिहार एक्सप्रेस का बेगुसराय में ठहराव हो
  • जमालपुर बेगुसराय डेमू को बछवाड़ा तक विस्तार किया जाय
  • गड़हारा इंटर कॉलेज बंद होने की सूचना है किसी न किसी रूप में चले पढ़ाई बाधित न हो
  • गड़हारा यार्ड और बेगुसराय जिले के अन्य रेलवे के पड़ती जमीन का उपयोग हो Bनिपनिया 7B गुमटी पर जल्द ROB का निर्माण शुरू किया जाय
  • श्री कृष्ण सेतु मुंगेर का भरपूर उपयोग हो बेगुसराय होकर दिल्ली और कोलकता के लिए ट्रेन चले
  • लखमिनियाँ स्टेशन पर अवध आसाम 15909/10 सहित अन्य प्रमुख ट्रेन का ठहराव हो
  • सहरसा से बेगुसराय होते हुए मेन लाइन जसीडीह से कोलकता या हावड़ा के लिए एक ट्रेन चलायी जाय जिससे पूर्वोत्तर बिहार के पांच जिले को सीधे लाभ मिलेगा।
  • बखरी सलौना स्टेशन और ऐतिहासिक गढ़पुरा रेलवे स्टेशन का विकास तथा कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव हो

राज्यसभा सांसद के इस पहल पर DRUCC सदस्य शम्भू कुमार ने कहा बेगुसराय को विकसित जिला बनाने के लिए राज्यसभा सांसद प्रतिवद्ध हैं। इसके लिए रेल का ठहराव और यात्री सुबिधा में बढ़ोतरी जरूरी है इसके लिए वो मंत्रालय के संपर्क में हैं रेलमंत्री की नजर हर छोटी बड़ी बदलाव पर है। अधिकारियों को बराबर निर्देशित कर रहे हैं ये सुखद है।

इसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल से विकास का जो काम चल रहा है रेलमंत्री और राकेश सिन्हा उसमे और गति दे रहे हैं इसके लिए हम सब आभारी हैं भजपा के निवर्तमान अध्यक्ष संजय सिंह रामकल्याण सिंह सुनील कुँवर ललन गुप्ता ललन सिंह राकेश रौशन मुन्ना राजेश अम्बष्ट नीरज नवीन आदि ने सांसद के पहल की सराहना की।