जीडी कॉलेज बेगूसराय को राज्य विश्वविद्यालय के रूप में परिणत करने का सीएम से किया मांग

न्यूज डेस्क, बेगूसराय : वरिष्ठ समाजसेवी व जन स्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेगूसराय के जीडी कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने की मांग की है। उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी को इस संबंध में पत्र लिखकर यह मांग की है। बता दें अजय कुमार काफी समय से स्थानीय युवाओं के पठन पाठन के लिए बेगूसराय में विश्वविद्यालय की मांग कर रहे हैं ।

अजय कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि मैं आपका ध्यान बिहार के बेगूसराय की तरफ आकृष्ट कराना चाहूंगा। उन्होंने आगे लिखा है कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की इस धरती पर आजादी से आज तक कोई कारण, राज्य सरकारें अपने – अपने विश्वविद्यालय नहीं खुल सका जिसकी वजह से स्थानीय युवाओं को पठन पाठन के लिए दूर जाना पड़ता है। अजय कुमार ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया है कि उन्होंने 21 सितंबर 2020 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर बेगूसराय में दिनकर जी के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय खोलने का आग्रह किया था।

जिसके बाद केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से दिनांक 22 अक्टूबर 2020 को अवगत कराया गया कि अब नई संस्थाएं स्थापित करने के बजाए मौजूदा संस्थानों की क्षमताओं को बढ़ाने पर बल दिया जा रहा है । साथ ही शिक्षा के समवर्ती विषय होने के राज्यों में उच्चतर शिक्षा में क्षेत्रीय असंतुलन के मुद्दे का निवारण करने के लिए विभिन्न पहले कर रही हैं। पुनः अजय कुमार ने 23 अक्टूबर 2020 को केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर सर जीडी कॉलेज को विश्वविद्यालय के रूप में विकसित करने की मांग की।

साथ ही उन्होंने बिहार सरकार के प्रधान सचिव, शिक्षा को भी दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को इस आशय का प्रस्ताव केन्द्र सरकार के पास भेजने का निवेदन किया जिसके जवाब में 14 दिसंबर 2020 को केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया कि जहां तक राज्य विश्वविद्यालयों को केंद्रीय विश्वविद्यालय में परिवर्तित करने की बात है, इस मंत्रालय ने विरासत मुद्दों, मौजूदा कर्मचारियों के समायोजन और कॉलेजों के असंबद्धता जैसे मामलों को ध्यान में रखते हुए ऐसा नहीं करने का नीतिगत निर्णय लिया है । अजय कुमार ने आगे कहा है कि अब जब केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नीतिगत निर्णय का हवाला देते हुए नए विश्वविद्यालय की स्थापना/सर जीडी कॉलेज को विश्वविद्यालय में बदलने के प्रस्ताव पर असमर्थता व्यक्त की है, ऐसे में उनका निवेदन है कि सर जीडी कॉलेज को राज्य विश्वविद्यालय में बदलने का निर्णय जल्द से जल्द लिया जाए।