केंद्रीय शिक्षा मंत्री के समक्ष राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय की उठी मांग

नेशनल डेस्क : सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार को पत्र लिखकर जनस्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थापना की मांग की है। बताते चले कि बिहार के बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर विश्विद्यालय की स्थापना को लेकर लगातार कई वर्षों से उठने बाली आवाज अब देश भर में गूंजने लगी है। बता दें कि हैश टैग बेगूसराय वांट्स दिनकर यूनिवर्सिटी ( #BegusaraiWantsDinkarUniversity ) को लेकर बेगूसराय के युवा ट्विटर पर गोलबंद होने लगे हैं।

बेगूसराय के युवाओं के द्वारा आगामी 23 सितम्बर बुधवार के दिन राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी के जयंती के शुभअवसर पर दिन के नौ बजे से दो बजे तक मेगा ट्रेंड का आयोजन किया गया है। इस ट्रेंड में बिहार भर के लोगों का रुझान दिखना शुरू हो चुका है। बिहार के बेगूसराय से उठने बाली आवाज को मुम्बई , दिल्ली , बंगलुरू , चेन्नई , रांची , लखनऊ , तमिनलाड़ू , अंडमान निकोबार देश के कोने कोने एवं विदेश सहित कई जगहों पर बेगूसराय के रहने बाले नेता , ब्यूरोक्रेट्स , शिक्षाविद , पत्रकार ,छात्र नेता , बिजनेसमैन , आम छात्र , एक्टर , युवा सहित अन्य लोगों का समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में अजय कुमार में बेगूसराय के युवाओं द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान को अपना समर्थन दिया है।

35 लाख से भी अधिक आबादी 1229 गांव एवं 5 म्युनिसिपल कार्पोरेशन वाले इस जिले में नहीं है कोई विश्वविद्यालय युवा समाजसेवी अजय कुमार ने बेगूसराय में राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री से मांग की है। जनस्वास्थ्य एवं समग्र मानव विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को लिखे गए पत्र में कहा है कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की 112वीं जन्म जयंती (23 सितम्बर) पर उनकी जन्मस्थली बिहार के बेगूसराय की ओर आकृष्ट कराना चाहूंगा। महोदय 35 लाख से भी अधिक आबादी 1229 गांव एवं 5 म्युनिसिपल कार्पोरेशन वाले इस जिले के युवाओं को पठन-पाठन के लिए आज तक एक भी विश्वविद्यालय की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। श्रीमान यहां के युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए यहां से 120 किमी दूर दरभंगा विश्वविद्यालय जाना पड़ता है जिसकी वजह से युवा वर्ग खासकर महिला उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। स्थानीय युवा काफी समय से यहां एक विश्वविद्यालय की मांग कर रहे हैं।

अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि युवाओं की इस समस्या के समाधान हेतु बेगूसराय में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण की कृपा करें जिससे इस जिले के सभी युवाओं का उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार हो सके।