बेगूसराय में डीलर संघ के हड़ताल में फंसा गरीबों का निवाला, 10 दिनों से जारी है हड़ताल

न्यूज डेस्क : फेयर प्राइस डीलर्स असोसिएशन पटना के प्रदेश के आह्वान पर जिले में पीडीएस दुकानदारों का दसवें दिन भी हड़ताल जारी। पीडीएस दुकानदारों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से राशन कार्ड के लाभुकों की परेशानी बढ़ गई है। एक तरफ जहां कोरोना महामारी में लॉकडाउन है। वहीं दूसरी ओर पीडीएस दुकान बंद रहने से राशन कार्ड के लाभुकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राशन नहीं मिलने से लाभुक काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

नावकोठी फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष बिष्णुदेव सिंह ने बताया कि आठ सूत्री मांगों के समर्थन में विगत 5 मई से संघ के आह्वान पर नावकोठी प्रखंड के सभी पीडीएस दुकानदार अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है। तब तक अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगा। अब देखना है कि सरकार कोई रास्ता निकालती है या लाभुक भुखमरी के शिकार होते हैं। यदि इस विकट समय में सरकार लाभुकों तक राशन पहुंचाने में असफल रहती है और भुखमरी से किसी की मौत होती है तो इसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।

आठ सूत्री माँग जिसमें कोरोना के कारण मृत विक्रेता को 50 लाख का मुआवजा देने,सुरक्षा कीट देने,क्रिकेता एवं उसके नौमिनी को सरकारी सेवक बनाने या तीस हजार रूपया मानदेय देने,तत्काल 300 रू० कमीशन बढ़ाने,पूर्व की भांति अनुकम्पा पर अनुज्ञप्ति देने,सोमवार को सप्ताहिक छुट्टी देने, निलंबन आदेश लागू करने,विक्रेता को सामान्य मृत्यु पर 10 लाख की वीमा राशि देने,नेटवेट में अरवा चावल देने इत्यादि मागों के पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगा।