दिल्ली से बेगूसराय के श्रमिक का शव एंबुलेंस से देर शाम छौडाही के बड़ी जाना गांव पहुंचा

बेगूसराय। दिल्ली की बैग फैक्ट्री में आग लगने से बेगूसराय छोड़ाही के मरने वाले लोगों में पनसल्ला बड़ी जाना गांव के राजेंद्र राम के 21 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार राम का शव मंगलवार की देर शाम लगभग 9:30 बजे रात्रि में गांव पहुंची। दरवाजे पर जैसे ही एंबुलेंस की गाड़ी पहुंची ।उसके बाद परिजनों के चीत्कार से एक बार फिर पूरा बड़ी जाना गांव गूंजने लगा। मृतक नवीन की मां अनीता देवी का हाल रोते-रोते बुरा था ।

वह अपने पुत्र के शब में लिपट कर रो रो कर यह कह रही थी कि अब मेरा कौन बेटा सहारा बनेगा। वहीं पूरे गांव की महिलाएं ,पुरुष व बच्चों की भी भीड़ उसके शब को दिल्ली से आने के बाद देखने के लिए घर पर जमा हो गए। सभी लोगों की आंखें उसके शव को देखकर नम हो रही थी ।

इसके शबको लेकर बेगूसराय जिला के श्रम अधीक्षक अनिल कुमार, श्रम प्रवर्तन छौड़ाही ब्लॉक के अशोक कुमार, बीरपुर के प्रकाश कुमार ,बलिया के आशीष कुमार और चरिया बरियारपुर के नवीन कुमार एंबुलेंस के साथ पहुंचे थे । उन्होंने मृतक नवीन के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द किया। आज मृतक नवीन के शव का दाह संस्कार किया जाएगा।