चेरियाबरियारपुर मे दो दिनो से गायब युवक का कुंआ मे मिला शव

चेरिया बरियारपुर : बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत के अर्जुन टोला गांव में शनिवार की अहले सुबह कुंआ में शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। जानकारी अनुसार उक्त शव की पहचान इसी गांव निवासी अकलु महतो के लगभग 21 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के रूप में की गई ।

मृतक के घर से लगभग दो सौ मीटर पर अवस्थित आबादी वाले क्षेत्र स्थित कुएं से बरामद शव को देखकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ कुंआ पर जमा हो गई। इस बीच सूचना पर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची। तथा परिजनों से मिलकर वस्तुस्थिति समझने के लिए गहन छानबीन किया गया। तत्पश्चात थाना पुलिस की मौजूदगी में बड़ी मशक्कत से शव को कुंए से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने मृतक प्रदीप कुमार की पॉकेट से एक पिस्टल और कुछ कारतूस भी बरामद किए

मृतक प्रदीप का शव बरामद होने के उपरांत कुंआ से शव निकालते ही मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया। जब मृतक के द्वारा पहने जिन्स के बाएं जेब में एक देशी लोडेड पिस्तौल को देखा गया। लोगों का कहना था कि जानबूझकर साजिश के तहत युवक की हत्या कर शव को कुंए में फेंक दिया गया है, तो कुछ लोगों का कहना था कि अक्सर मृतक अपने साथियों के साथ कुंए का पास बने दरवाजे पर बैठता था। ऐसे में और भी कई सवाल थे।

जिसपर लोग आपस में चर्चा करते दिखे। परंतु प्रशासन को स्पष्ट रूप से कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। हालांकि प्रशासन ने मृतक के जेब से 5 जिंदा कारतूस को भी बरामद किया है। वहीं दूसरे जेब से आठ हज़ार दस रुपए नगद राशि भी बरामद की गई। तत्पश्चात थाना पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।

इस संबंध में पुछे जाने पर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यह मामलाप्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। परिजनों के द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस विभिन्न विन्दुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है।जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

रंजीश की वजह से भी हत्या का शक

रंजीश की वजह से भी हत्या का शक बेगूसराय के मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक भी अपराधी प्रवृत्ति का हो सकता है और किसी रंजिश की वजह से ही इसकी हत्या की गई हो. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस तफ्तीश पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा कि प्रदीप कुमार की हत्या के पीछे किन लोगों का हाथ है और प्रदीप कुमार की हत्या अवैध संबंध की वजह से या आपराधिक घटनाओं की वजह से की गई है ।

बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में

बेगूसराय जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले 15 घंटों के दौरान अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया तो वहीं युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. हाल के दिनों में बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा लगातार हत्या जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. निश्चित रूप से हत्या की घटनाओं की वजह से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे है ।

यह भी पढ़े-

बेगूसराय मे अपराधी बेखौफ, महिला की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया

Comments are closed.