बेगूसराय में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के क्रम में डूबे अधेड़ का सात दिनों के बाद मिला शव

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र से आ रही है। आखिरकार सात दिनों से बूढ़ी गंडक नदी में डूबे हुए मनोज का शव मिल गया। इस सात दिनों का कालखण्ड मृतक के स्वजनों के ऊपर पल पल भारी पर रहा था बताते चलें कि बीते बुधवार को ही सात दिनों पहले कड़ाके की ठंड में नदी में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की डूब गए थे। जिसके डूबने के सात दिनों तक शव न मिलना सनसनीखेज बात बन गयी थी।

चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेहदा शाहपुर गाँव में बूढ़ी गंडक नदी में डूबे हुए उक्त गाँव निवासी बुद्धिनाथ सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शव नहीं मिल पा रहा था। वे अपने गाँव के ही एक घाट पर स्नान को गए थे। जहां नहाने के क्रम में किसी तरह वे डूब गये थे। इसकी सूचना जैसे ही गाँव बालों को मिली। सैंकड़ों लोग घाट पर पहुंच गए थे। स्थानीय स्तर पर लोगों के द्वारा पानी में डूबे हुए व्यक्ति की खोजबीन की जाने लगी थी। स्थानीय नाविक गोताखोरों के द्वारा शब का लगातार खोजबीन सात दिनों तक जारी रहा। यहां तक कि 24 घंटे बीत जाने के बाद एसडीआरएफ की टीम ने भी दो दीनों तक खोजबीन की। परन्तु मृतक के शव का कोई अता पता नहीं चला। ग्रामीणों के द्वारा शव को गंडक नदी से खोज कर बाहर निकलवाने के लिए गोताखोरों से लगातार प्रयास जारी रहा। वहीं मृतक के परिजनों का हाल बेहाल हो गया था ।

स्थानीय प्रशासन व ग्रामीणों के सामने शव को खोज निकालना एक चुनौतीपूर्ण विषय बना हुआ था। जो शव सात दिनों के बाद मोहनपुर गांव के समीप बूढ़ी गंडक नदी में मेहदशाहपुर के ग्रामीणों को मिला। अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के उपरांत मृतक का दाहसंस्कार और मुआवजा मिलने की प्रक्रिया की जाएगी।