चक्रवाती तूफान “अम्फान” की दस्तक, 275 KM की रफ्तार से चल रही हवाएं, 11 लाख लोगों पहुंचाया जा रहा सुरक्षित जगह

डेस्क : मौसम विभाग के अनुसार खबर है की चक्रवात तूफ़ान जल्द ही दस्तक दे सकता है। इस चक्रवात तूफ़ान का नाम अम्फान दिया गया है। इस तूफ़ान में भारी बारिश और तेज हवाओं की संभावनाएं जताई जा रही है। ओडिशा सरकार की तरफ से उस इलाके में रह रहे लोगो के लिए बचाव कार्य चालू करा गया है। इसमें तकरीबन 11 लाख लोगो को निकालना चालु कर दिया गया है। मौसम विभाग के द्वारा लोगो को यह चेता दिया गया है की समुद्र के इलाको में कोई भी मछुआरा न जाए। कोलकाता के क्षेत्र निदेशक के अनुसार डॉ. गणेश कुमार दास ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में दशकों बाद सुपर साइक्लोन बना है।

इस दौरान 275 किलोमीटर तक की तेज रफ़्तार हवा चल सकती है। चक्रवात तेजी से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के पार पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ रहा है। उड़ीसा के इस विशेष राहत आयुक्त का कहना है कि उड़ीसा के कुछ इलाके जैसे कि जगत सिंह पूरी, गजपति केंद्रपाड़ा, बालासोर मयूरभंज, जाजपुर खुरदा और नयागढ़ के जिलाधिकारियों को संवेदनशील जगहों से निकालने के आदेश जारी किए गए हैं। तकरीबन 12 तटीय जिलों में 500 से ऊपर शिविरों में ठहराया गया है इन शिविरों में बचाव का कार्य पूरा कर दिया गया है।

यह तूफान के असर बंगाल की खाड़ी में बन रहे हैं जहां पर पीएम मोदी ने राज्यों को मदद का पूरा भरोसा जताया है। इस तूफान का विकराल रूप देखने को मिल सकता है। यह तूफान 20 मई को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तट को पार कर सकता है। इसके चलते पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के तटीय इलाकों में काफी तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं साथ ही बारिश भी हो सकती है इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तूफान से निपटने के लिए सारी तैयारियों की समीक्षा कर ली है जिसमें उनको हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

इस चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने अपने 11 लाख लोगों को इन इलाकों से निकलने की तैयारी में जुड़वा दिया है और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम 4:00 बजे इसे लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक भी बुलाई है करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे के ऊपर की रफ्तार से या तूफान 20 मई की शाम को पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंचने वाला है।