बेगूसराय में बैंक शाखा का प्रिंटर खराब होने से ग्राहकों को हो रही है परेशानी

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बेगूसराय जिले के कई प्रखंड क्षेत्र में अलग अलग बैंक शाखा में कर्मियों की मनमानी से रोज खाताधारकों को फ़जीहत झेलना पड़ता है। छौड़ाही के मालपुर पंचायत अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक लखनपट्टी का कई दिनों से पासबुक प्रिंटर खराब रहने का कारण ग्राहकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जाता है कि प्रतिदिन बैंक अवधि के दौरान ग्राहक पासबुक प्रिंट कराने के लिये आया करते है, और उन्हें बैंरंग वापस लौटना पड़ता है। बैंक कर्मियों के मुताबिक प्रिंटर खराब होने से संबंधित सुचना बैंक के वरीय अधिकारियों को दी गयी है, लेकिन फिर भी प्रिंटर ठीक कराने की दिशा में रूचि नहीं लिये जाने का फजीहत ग्राहकों को झेलना पड़ता है।प्रतिदिन की इस रवैये से ग्राहकों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।स्थानीय ग्रामीण बबलु दास,हेमकांत सिंह,वार्ड सदस्य राजेन्द्र यादव,राजेश यादव समेत अन्य लोगों ने अविलंब प्रिंटर ठीक करवाकर ग्राहकों की सुविधा प्रदान करने की माँग की है।