बेगूसराय में इस साल जनवरी में 24% तक कम हुए अपराध

बेगूसराय : पूरे बिहार समेत बेगूसराय में अपराध बेकाबू होने का आरोप भले ही लगता रहे। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी माह में पिछले छह साल की तुलना में अपराध में 24 प्रतिशत की कमी आई है। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि अपराध के 11 मुख्य बिंदुओं में जनवरी में कुल 131 मामले प्रतिवेदित हुए हैं। यह आंकड़ा पिछले छह साल के जनवरी माह में हुए अपराध से 24 प्रतिशत कम है।

पुलिस प्रशासन शराब कारोबार समिति तमाम अपराध पर काबू पाने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला में जनवरी माह में हत्या के आठ, डकैती के 13, बलात्कार के एक, आर्म्स रिकवरी के 16, किडनैपिंग के 11, एससी-एसटी के नौ, वाहन लूट के 41, चोरी के 22 एवं सेंधमारी के दस मामले दर्ज किए गए हैं।

दहेज हत्या एवं फिरौती का कोई मामला सामने नहीं आया है। एसपी ने बताया कि गत वर्षो की तुलना में अपराध में कमी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी में काफी तेजी आई है। वाहन जांच एवं फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी काफी तेज कर दी गई है, सभी थानों की पुलिस एक्शन मोड का काम कर रही है।