बेगूसराय चेरियाबरियारपुर मे संदेहास्पद स्थिति मे एक युवक की गायब होने की सुचना के आरोपी ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश

चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के मेहदा शाहपुर पंचायत के कोडबरिया से एक युवक के संदेहास्पद स्थिति में गायब होने का मामला प्रकाश में आया है। उक्तमामले मे तब नया मोड़ आया, जब थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेने पहुंचा तो आरोपी ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को ईलाज के लिए पीएचसी चेरिया बरियारपुर पहुंचा दिया। जहां से बेहत्तर ईलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया। बताते चलें उक्त मामले में गायब युवक देवेन्द्र सिंह के पुत्र शिवनाथ सिंह उर्फ किल्टना बताया जाता है। वहीं उक्त मामले में गायब युवक के भाई सुनील सिंह ने थाने में आवेदन देकर कुछ पड़ोसी ग्रामीणों के द्वारा घर से बुलाकर ले जाने की बात कही है। साथ ही अपने भाई की अपहरण कर छुपा देने अथवा हत्या कर लाश गायब कर देने का संदेह जाहिर किया। जबकि घर से बुलाकर ले जाने के 24 घंटे बाद भी उसके वापस नहीं आने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इसी गांव निवासी अरविंद सिंह के भांजा अंटू सिंह के साथ कुछ लेन-देन का मामला फंसा था जिसको लेकर अंटु पंचायत के एक जनप्रतिनिधि के समक्ष पंचायती करवाने के लिए गया था। परंतु पंचायती के दौरान ही गायब युवक उपस्थित लोगों को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि गायब युवक के भाई ने अंटु सिंह के साथ साथ बीपी सिंह पिता प्रेम सिंह, राजेश सिंह पिता रामनंदन सिंह सहित पांच लोगों पर साजिश के तहत हत्या या अपहरण करने की नीयत से घर से बुलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी अनुसार उक्त मामले के आरोपी अरविंद सिंह को हिरासत मे लेकर उसके घर पहुंचा तो देखा वह जहर के असर से हाथ पैर ऐंठ रहा है। पूछताछ के दौरान अरविन्द ने जहर खाने की बात पुलिस को बताई। तत्काल पुलिस ने आरोपी को उसके परिजनों के साथ ईलाज के लिए पीएचडी पहुंचा दिया। थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। आरोपी को परिजनों के देख-रेख ईलाज चल रहा है।