बेगूसराय: हथियार के साथ चार बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

बेगूसराय । नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों के द्वारा इधर कुछ दिनों से शहर में रुपये छिनतई की घटना थोड़ा ज्यादे बढ़ गई है। इसको लेकर मंगलवार को भी डीआईजी राजेश कुमार नगर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इसके पूर्व भी जिला के एसपी अवकाश कुमार के द्वारा भी जिले के अंदर हत्या, लूट , छिनतई और शहर के अंदर चोरी की घटना को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में रात्रि और दिवाकालीन गश्ती को तेज करने, बाइक या अन्य वाहनों की सघन जांच करने का आवश्यक निर्देश दिया गया ।

एसपी अवकाश कुमार बीते दिन मंगलवार की सुबह में उनको किसी लोगो के द्वारा गुप्त सूचना यह मिली थी कि शहजानंद नगर के अंगिरा सिंह लॉज में कुछ बदमाश हथियार के साथ ठहरे हुए है और कोई बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बैठकर बना रहे हैं। इसकी जानकारी एसपी के द्वारा तुरंत नगर थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार झा को दी गई ।

नगर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में छापामारी दल के लिए तुरंत एक पुलिस टीम को गठित की गई ।जिसमें नगर थाना के सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार, रिफाइनरी ओपी प्रभारी विवेक भारती ,गढ़हाड़ा ओपी के प्रभारी अजीत कुमार ,नगर थाना के सिपाही निलेश कुमार चांद और थाना के सशस्त्र पुलिस बल के साथ नगर थाना क्षेत्र के शाहजानंद नगर स्थित अंगीर सिंह के लॉज में छापेमारी की गई। जहां लॉज के रूम में बैठकर एक बड़ी घटना का योजना बना रहे चार बदमाशों को हथियार और गोली के साथ उसे पुलिस ने धर दबोचा।

जब उन चारों बदमाशों से पुलिस ने तलाशी ली गई तो उनके पास से एक पिस्टल ,दो देसी कट्टा, दो मोबाइल और 8 जिंदा कारतूस बरामद किये गये। गिरफ्तार चारों बदमाशों में नगर थाना क्षेत्र के हेमड़ा के वार्ड नंबर 21 निवासी अंगिरा सिंह के पुत्र शिवम प्रियदर्शी,दूसरा मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी मोहन सिंह के पुत्र गुलशन कुमार,तथा उसी गांव के राजा राम सिंह के पुत्र गौरव कुमार और समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्र महतो के पुत्र दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया ।

इस संबंध में पूछने पर नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार झा ने मीडिया कर्मी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए कहा कि हेमड़ा का शिवम प्रियदर्शी , के द्वारा लाखों रुपए के फिलिप लूट कांड का नामजद अभियुक्त हैं ।दूसरा सिहमा के गुलशन कुमार और गौरव कुमार के ऊपर कई लूटपाट में यह आरोपित हैं ।

इसके अलावे विभूतिपुर थाना क्षेत्र के दीपक कुमार के ऊपर मटिहानी दलसिंहसराय और विभूतिपुर थाना में लूट और आर्मस एक्ट का नामजद अभियुक्त हैं ।टाउन थाना अध्यक्ष ने बताया कि बीते दिन जी डी कॉलेज के पास जिस महिला से रुपए की छिनतई बदमाशों ने किया था।

उन दोनो बाइक सवार बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन दोनों का शिनाख्त कर लिया गया है । उसका भी जल्द गिरफ्तारी हो जाएगा। इसके पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी उसके ठिकानै पर की जा रही है।

Comments are closed.