APS हाई स्कूल नावकोठी के ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज , सिसबा ने पोखरिया को हराया

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : अयोध्या प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय नावकोठी के खेल मैदान में आयोजित अयोध्या प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को शुरुआत हुआ। पहला उद्घाटन मुकाबला बेगूसराय पोखरिया बनाम सिसवा के बीच खेला गया। इस मैच के उद्घाटन राष्ट्रपति कुमार उर्फ बिट्टू जी किए। इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन करता ग्राम पंचायत नावकोठी के युवाओं के चहेते समाजसेवी राष्ट्रपति कुमार उर्फ बिट्टू ने कहा की क्रिकेटर से युवाओं को स्वास्थ्य लाभ मिलता है तथा इस खेल से अनुशासन का पाठ मिलता है खिलाड़ी को चाहिए कि अनुशासन में रहकर अपना खेल खेले ।

टॉस जीतकर सिसवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर टोटल 125 रन का स्कोर खड़ा किया दबाव में बेगूसराय पोखरिया की टीम 125 रन का स्कोर का पीछा करते हुए कुल 74 रन पर ऑल आउट हो गई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच बलवन्त बने । जिन्होंने अपने कोटे का 3 ओवर में 15 रन देकर कुल 5 विकेट झटके । इस मैच में अंपायर प्रणव रंजन और मुख्य एंपायर की भूमिका में पंकज कुमार थे । नावकोठी सरपंच मृत्युंजय सिंह कॉमेंटेटर गौतम उनका साथ दे रहे थे। रवि स्कोरर, प्रिंस व्यवस्थापक , हिमांशु कुमार संयोजक , अभिषेक और राजा कमांडर सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद थे।