बेगूसराय में मोदी सरकार की जनविरोधी नीति के खिलाफ सीपीएम ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन


अशोक कुमार ठाकुर ,तेघड़ा (बेगूसराय) तेघरा प्रखंड अंतर्गत बरौनी बिरनिया बाजार में खेतिहर मजदूर यूनियन और किसान सभा की ओर से मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध सड़क जाम किया गया। जिस में मुख्यतः राम चंद्र गुप्त ,कॉमरेड गणेश चौरसिया ,जगदीश राय राधे-पासवान, हीरा देवी, आशा देवी ,पार्वती देवी, सोनिया देवी, मंजू देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जाम में धरनार्थियों को संबोधन करते हुए राम चंद्रगुप्त ने कहा की प्रत्येक भूमिहीनों को 10 डिसमिल जमीन घर बनाने के लिए मिलनी चाहिए.गुप्ता बांधपर बसे हुए लोगों को अविलंब जमीन की व्यवस्था करनी होगी साथ ही बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी पर रोक लगाना होगा उन्होंने कहा कि किसानों की मांगों को अनसुनी कर दी गई है। उनकी मांगों की पूर्ति की जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाए।

मोदी की सरकार जन आंदोलनों को कुचल रही है। जनतंत्र पर हमला कर रही है ।पत्रकारों को पकड़कर जेल में ठूंस रही है। देश में नफरत की खेती करनी शुरू कर रही है। हिंदू मुसलमान के बीच वह नफरत फैलाकर हर हमेशा दंगा करवाने की कोशिश में है। यह सारी बातें इसलिए हो रही है कि मोदी की सरकार यह नहीं चाहती है कि जनता अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करें। हम अपने संघर्ष के बल पर ही अपनी मांगों की पूर्ति करवा सकते है ।गणेश चौरसिया ने संबोधन करते हुए कहा कि हमेशा आंदोलन करते रहना होगा। आंदोलन से ही हमारी विजय होगी ।