किसान, विद्यार्थी, कामगारों एवं गरीबों के हितों की रक्षा के लिए भाकपा कार्यकर्ताओं संघर्षरत – MLA रामरतन सिंह..

बेगूसराय, बरौनी : आशीफपुर गढ़हरा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 19 वां शाखा सम्मेलन महबूब आलम उर्फ सलाहउद्दीन सभागार में संपन्न हुआ।सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा कि वर्तमान केंद्र एवं राज्य सरकार साजिश के तहत सभी सरकारी संपत्ति को बेच कर आने वाले समय में देश को पूंजीपत्तियों के हवाले करने का कुकृत कर रही है।

भाकपा जिला कार्यकारिणी सदस्य दिलेर अफगान ने कहा मजदूर विभिन्न समस्याओं से त्रस्त हैं और सत्ता समपोशित कथित रूप से मजदूरों के हितैशी बनने वाले लोग चैन की बंसी बजा रहे हैं।50 फीसदी श्रमिक सूदखोरों व रसूखदारों के जाल में फंसी हुई हैं।लोग रोजगार की चाह में इधर उधर भटकने को मजबूर हैं।सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों का घोर अभाव है।लेकिन भवन बनाने के नाम करोड़ो रूपये का बंदर बांट चालू है।

वहीं सम्मेलन को संबोधित करते हुए दानिश महबूब ने रेलवे इण्टर कालेज के मुद्दे पर तेघड़ा विधायक के समक्ष अपनी बात रखी एवं मूल उद्देश्यों की चर्चा करते हुए किसान,मजदूर,कामगारों एवं गरीबों के हितों की रक्षा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संघर्षरत रहने का आह्वान किया।पर्यवेक्षक दिलेर अफगान ने झंडोत्तोलन किया।

मौके पर दानिश महबूब,मो रिजवान, अशोक पासवान,मो जावेद,आशिफ इकबाल,मुसीर आलम,मोफिजुर रहमान,मसरूर आलम,नरेश सिन्हा, प्रमोद चौधरी,अजित कुमार,शहादत हुसैन,मुनेश्वर साह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।इस दौरान सर्वसम्मति से शाखा कमेटी का गठन किया गया।