CPI कार्यकर्ताओं का वीरपुर में धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार की नीतियों का जमकर किया विरोध

न्यूज डेस्क : सरकार की नीतियों के खिलाफ बेगूसराय में सीपीआई कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया । जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों सीपीआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा वीरपुर के विभिन्न रास्तों से घोड़ा, गाजे बाजे के साथ केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए भ्रमण कर वीरपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचे । जहां प्रदर्शन कारी भीड़ धरना प्रदर्शन में तब्दील हो गया। धरना की अध्यक्षता रामविलास सिंह ने की। जबकि संचालन रामप्रवेश सिंह ने किया। सभा को संबोधित करते हुए तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामरतन सिंह ने केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि ये सरकार किसान और मजदूर विरोधी सरकार है जो किसानों के हित के बारे में कुछ करना ही नहीं चाहती है। वहीं अध्यक्षता करते हुए रामविलास सिंह के कहा कि ये अंधी और बहरी केंद्र सरकार किसानों के हित करने के बजाय सिर्फ बड़ी बड़ी ढोल पीटने में व्यस्त है। देश के किसान जो महीनों से हड़ताल पर है कितने किसान अपनी प्राण को न्यौछावर कर चुके हैं। फिर भी ये अंधी और बहरी सरकार को कुछ समझ में नही आती है। वहीं सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव मंडल सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि आज ये जो धरना प्रदर्शन किया जा रहा है इसके माध्यम से सरकार को ये बताना चाहते हैं कि जल्द से जल्द तीनो कृषि काला कानून वापस ले । किसानों का सभी ऋण माफ करे । वर्षा से हुई फसल नुकसान की जल्द से जल्द भरपाई करे।