CPI ने दिया धरना,सरकार ने कोरोना महामारी में सिर्फ ठगा – पूर्व विधायक

डेस्क : मंगलवार को जिले के बछवाड़ा प्रखंड मुख्यालय पर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने छः सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया। धरना का अध्यक्षता अंचल मंत्री भूषण सिंह ने किया। धरना का नेतृत्व करते हुए पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार इस कोरोना जैसे महामारी में गरीबो को ठकने का काम किया। उन्होंने यह भी बताया कि हमलोग आज सरकार के गलत नीतियों के कारण धरना पर बैठे हैं।

हमारी मुख्य मांग है प्रवासी मजदूरों को काम की गायरंटी दे सभी वंचित लोगों को राशन कार्ड दें प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड धारियों के खाते में ₹1000 भुगतान करें बिरधा पेंशन धारियों के खाते में अति शीघ्र राशि भुगतान करें प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली बंद करें बाढ़ पूर्व तैयारी में पंचायत चिन्हित कर नाव की व्यवस्था मौके पर दिनेश शर्मा अखिल कुमार राय पैक्स अध्यक्ष चमथा तीन महेश्वर प्रसाद चौधरी पूर्व मुखिया रसीदपुर प्यारे राय रामविलास यादव संचालन संचालन करता सरिता राय आशा संघ जिला नेत्री प्रमिला संघ पूर्व जिला परिषद बछवाड़ा मौजूद थे।