शोकसभा कर भाकपा ने दी गणेश सिंह को श्रद्धांजलि

बेगूसराय : जिला मंत्री गणेश सिंह के निधन पर भाकपा बखरी अंचल कमिटी बैठक कर शोक संवेदना व्यक्त किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे कॉम गणेश सिंह दबे कुचलों को हक दिलाने हेतु भाकपा का झंडा लेकर अपनी जिंदगी संघर्षों में बिता दी। 25 फरवरी को उनका श्रद्धांजलि सभा पहसारा में जिला पार्टी द्वारा आयोजित किया गया है,जिसमे बखरी के साथियों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना है।साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी देश मे दलितों,अकलियतों का हक अधिकार छिनने के लिये CAA, NPR औऱ NRC लाने का कुत्सित प्रयास कर रही जिसके विरोध में 27 फरवरी को पटना में कॉम कन्हैया के नेतृत्व में रैली का आयोजन किया गया है,

इसके संबंध में बखरी अंचल के शाखा सदस्य आमलोगों को बता कर पटना चलने का आह्वान करे। बैठक में जिला कार्यकारणी सदस्य सूर्यकान्त पासवान ने कहा कि पहसारा में श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर बखरी पार्टी द्वारा जनकोष संग्रह करके गणेश दा के आश्रितों को दिया जाएगा।

अंचल मंत्री शिव सहनी ने कहा की सभी फैसले लागू करने हेतु सभी शाखा अपनी- अपनी बैठक करके रणनीति बनावे।बैठक को जितेन्द्र जीतू, सुरेश सहनी, पूर्व सरपंच बलराम स्वर्णकार,अशोक केशरी,साहेब पासवान,जयनारायण प्रसाद,कन्तलाल पोद्दार,संजय महतों,अनिल चौधरी,रामचंद्र मुखिया,छात्र नेता सबाब आलम,सोनू कुमार,सिकंदर पासवान,रामजी महतों,सावित्री देवी के साथ अन्य कई सदस्यों सबोधित किया।वहीं सूर्यनारायण सिंह स्मारक भवन बखरी में आयोजित बैठक की अध्यक्षता युवा नेता संजीव कुमार सिंह ने किया।