बेगूसराय में कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना, सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी

बेगूसराय : कल सुबह 8:00 बजे दिन से बेगूसराय जिला के सातों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना शुरू हो जाएगी । इसकी सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी संयुक्त रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और एसपी अवकाश कुमार ने पत्र जारी कर मीडियाकर्मियों को दी है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने जारी किए गए पत्र के माध्यम से बताया है कि पन्हांस स्थित कृषि बाजार समिति के प्रांगण में कल 5 विधानसभा क्षेत्रो की मतगणना होगी। जिसमें 141 — चेरियाा बरियारपुर ,144 – मटिहानी ,145 – साहेबपुर कमाल 146 — बेगूसराय और 147 – बखरी सुरक्षित सीट के लिए मतगणना केंद यहांपर बनाए गये है ।दूसरा मतगणना केंद्र आर के उच्च विद्यालय बरौनी और तीसरा मतगणना केंद्र एपीएसएम कॉलेज बरौनी में बनाये गये हैं।

कल सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाएगी मतगणना बेगूसराय में कुल 3 जगह पर सातो विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। जहां पर कल सुबह 8:00 बजे दिन से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो जाएगी । कृषि बाजार समिति बेगूसराय, आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी और एपीएसएम कॉलेज बरौनी में कल मतगणना को लेकर तीनों जगह बाहर सड़क पर एवं परिसर के अंदर चेक नाका ड्रॉप गेट बनाए गए हैं।

इसके अलावा मतगणना हॉल में मतगणना अभिकर्ता के प्रवेश द्वार एवं मतगणना कर्मी के भी प्रवेश द्वार भी अलग-अलग बनाए गए हैं ।इस प्रवेश द्वार पर दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी सी ए पी एफ के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है । कृषि बाजार समिति में प्रवेश करने वाले सभी लोगों के लिए वाहन पार्किंग की अलग-अलग वयस्था की गई है ।मंझौल एवं बखरी की तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ताओं के लिए बेगूसराय सदर प्रखंड कार्यालय का परिसर और डीआरसीसी कार्यालय के परिसर को पार्किंग स्थल बनाया गया है । इसके अलावा पन्हास चौक की तरफ से आने वाले मतगणना अभिकर्ता ओं, राजनीतिक दल,जनप्रतिनिधि के लिए पन्हास आईटीआई के मैदान को तथा बेगूसराय एवं अभ्यर्थी / निर्वाचन अभिकर्ता /मीडिया कर्मी के लिए कृषि बाजार समिति के पास रिवर वैली स्कूल के प्रांगण में वाहन पार्किंग के लिए जगह बनाया गया है।

चेक नाका एवं ड्राप गेट कृषि बाजार समिति बेगूसराय के मतगणना परिसर के बाहर दो चेक नाका चिन्हित किए गए हैं। पहला चेक नाका पन्हांस चौक के पास और दूसरा चेक नाका बाजार समिति के उत्तरी छोर पर बनाए गए हैं ,साथ ही आरकेसी उच्च विद्यालय बरौनी में मतगणना के दौरान मतगणना परिसर के बाहर वाटिका चौक के पास तथा एपीएसएम कॉलेज बरौनी में मतगणना के दौरान मतगणना परिसर के बाहर चेकपोस्ट राजवाड़ा गुमती के पास चेक पोस्ट बनाया गया है। इन सभी चेक नाकों पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी का निम्न दायित्व दिया गया है : सभी आने वाले मतगणना अभिकर्ता या अन्य लोगों को प्रवेश करने के पहले उनकी सघन तलाशी ली जाएगी, साथ ही उनकी फोटोयुक्त परिचय प्रमाण पत्र के आधार पर ही किसी भी कर्मी / या व्यक्ति को इस मार्ग से मतगणना स्थल के लिए जाने दिया जाएगा

कृषि बाजार समिति मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के लिए बनाए गए हैं दो प्रवेश द्वार :- कृषि बाजार समिति मतगणना केंद्र पर प्रवेश करने के लिए दो प्रवेश द्वार बनाए गए हैं ।पहला प्रवेश द्वार कृषि बाजार समिति का मुख्य प्रवेश द्वार गेट संख्या एक और दूसरा प्रवेश द्वार उत्तरी छोर पर स्थित प्रवेश द्वार का गेट संख्या दो निर्धारित है।

मतगणना केंद्र पर प्रवेश करने वाले सभी लोगों की सधन ली जाएगी तलाशी।उन्हें धारदार हथियार, अथवा आग्नेयास्त्र माचिस, सिगरेट ,पान मसाला, बीड़ी,खैनी के अलावा अन्य कोई भी आपत्तिजनक वस्तुएं साथ में लेकर जाने नहीं दिया जाएगा। मतगणना अभिकर्ता को साथ में मोबाइल लेकर अंदर नही जाने दिया जाएगा। तीनों मतगणना केंद्र के बाहर कराई जाएगी वीडियो ग्राफी ।

मतगणना के दौरान तीनों जगहो के आसपास तथा बाजार में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की गश्त शहर में तेज रहेगी।

मीडिया कर्मी को भी अपना फोटो पहचान पत्र चेक पोस्ट पर तैनात दण्डाधिकारी को दिखाने के बाद ही उनके वाहन को जाने के लिए दी जाएगी अनुमति। बिना फोटो पहचान युक्त प्रमाण पत्र बाले किसी भी वाहन या लोगो को जाने की अनुमति है वर्जित।