बेगूसराय में इस बार 3 स्थानों पर होगी मतगणना, चल रही है जोर-शोर से तैयारी

डेस्क : 3 नवंबर 2020 को बेगूसराय जिले में वोटिंग होगी और 10 नंबर 2020 को वोटो की गिनती की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। मतगणना के लिए तीन मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। एपीएसएम कॉलेज बरौनी में तेघड़ा विधानसभा तथा आरकेसी बरौनी में बछवाड़ा विधानसभा की गिनती होगी। इससे पहले सिर्फ एक ही जगह बाजार समिति परिसर में मतों की गिनती होती थी। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया इस माह 9 अक्टूबर से होगी। हर विधानसभा के उम्मीदवार आरो के आगे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसमें ऑनलाइन भी नाम दर्ज हो सकते हैं।

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सदर अनुमंडल पदाधिकारी के आगे अपना नामांकन पर्चा दर्ज करेंगे। जबकि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित डीसीएलआर कार्यालय में डीसीएलआर के आगे अपना नामांकन पर्चा भरेंगे। तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डीसीएलआर तेघड़ा के आगे एवं बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी तेघड़ा एसडीओ के आगे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। बात करें चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र की तो वहां के प्रत्याशी मंझौल एसडीओ के समक्ष तथा साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बलिया एसडीओ के समक्ष अपना नामांकन दर्ज करेंगे। बखरी सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी बखरी एसडीओ के आगे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

सदर के एसडीओ का कहना है की 9 अक्टूबर से जो नामांकन की प्रक्रिया चालु होने वाली है उसके लिए हम पूरे तैयार है। उनका कहना है की कचहरी चौक एवं कैंटीन चौक के बीच, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगे, नवाब चौक, नगरपालिका चौक कैंटीन चौक के समक्ष रोड को ब्लॉक कर बैरिकेडिग करी जा रही है। नवाब चौक से लेकर कैंटीन चौक तक रास्ता नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने तक बंद करा गया है।