बेगूसराय में कोरोना का रौद्र रूप नये 67 पॉजिटिव की हुई पुष्टि, संक्रमण तोड़ने को जिलेभर में 52 कंटेन्मेंट जोन

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना के बढ़ते असर और प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जिलावासियों का कोरोना से जंग जारी है। जिले भर में अभी कुल 52 कंटेन्मेंट जोन बनाये गए है। जिलाधिकारी अरविंद वर्मा ने बुधवार को बताया कि कुल 67 पॉजीटिव कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 611 हो गयी है। वही एक्टिव केस की सँख्या 151 हो गयी।

नए प्रभावित व्यक्तियों में नावकोठी प्रखण्ड के 31, बेगूसराय प्रखंड के 27, बरौनी प्रखंड के 04, तेघड़ा प्रखंड के 03 एवं बलिया प्रखंड के 02 व्यक्ति शामिल हैं। सभी नए प्रभावितों के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस दौरान पूर्व से संक्रमित 48 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज भी किया जा रहा है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को रोकने व संक्रमण का चेन तोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 52 कंटेनमेंट जोन निर्धारित किये हैं

सदर प्रखंड : नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड संख्या 29, लाखो पंचायत के वार्ड संख्या-5, लरुआरा के वार्ड संख्या-7, चांदपुरा के वार्ड संख्या-12, रजौड़ा के वार्ड संख्या-11, नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-34 स्थित चट्टी रोड, पचंबा के वार्ड संख्या-14, पचंबा पंचायत के ही वार्ड संख्या-11, नगर निगम के वार्ड संख्या-39 स्थित पोखरिया कुशवाहा होस्टल के समीप, कोरिया हैवतपुर पंचायत वार्ड संख्या-4 एवं लोहिया नगर वार्ड संख्या-28

  • तेघड़ा प्रखंड : दनियालपुर पंचायत के वार्ड संख्या-17, बरौनी-2 पंचायत के वार्ड संख्या- 8, 11 एवं 15
  • मटिहानी प्रखंड : बलहपुर पंचायत के वार्ड संख्या- 6, खोरमपुर पंचायत के वार्ड संख्या-2, 7 एवं 8
  • बरौनी प्रखंड : गोविदपुर मुस्लिम टोल वार्ड संख्या-2, बभनगामा पंचायत के कारीचक वार्ड संख्या-13, हाजीपुर पंचायत के वार्ड संख्या-3
  • साहेबपुर कमाल प्रखंड : साहेबपुर कमाल पूर्वी पंचायत कुरहा के वार्ड संख्या-15, रघुनाथपुर के वार्ड संख्या-10 एवं डुमरिया के वार्ड संख्या-7
  • खोदावंदपुर प्रखंड : टारा बरियारपुर वार्ड संख्या- 8, चकवा फफौत के वार्ड संख्या- 11 व 12
  • छौड़ाही प्रखंड : मटिहानी के वार्ड संख्या- 2 व 4, ऐजनी पंचायत के वार्ड संख्या- 13 व 14, लखनपट्टी के वार्ड संख्या-3, 4 एवं 14
  • वीरपुर प्रखंड : नौला पंचायत के वार्ड संख्या-11, वार्ड संख्या-15, गेन्हरपुर पंचायत के वार्ड संख्या-10 व 11
  • बलिया प्रखंड : आंबेडकर नगर नूरजमापुर के वार्ड संख्या-1, नगर पंचायत बलिया के मौलानाचक वार्ड संख्या-11, सालेहचक के वार्ड संख्या-3 साथ ही कुछ और वार्ड को जोड़ा गया है
  • बखरी प्रखंड : लौछे वार्ड संख्या-5, राटन के वार्ड संख्या- 11
  • बछवाड़ा प्रखंड : चमथा-3 पंचायत के वार्ड संख्या- 8 व 11
  • डंडारी प्रखंड : राजोपुर वार्ड संख्या-5

जिले के नए हॉटस्पॉट के रूप में उभरे बलिया में ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही है अग्निशमन विभाग की गाड़ी से इलाकों को सैनिटाइज का काम शुरू कर दिया गया है ।