बेगूसराय में कोरोना से जंग को 640 बेड में से 300 हैं ऑक्सीजन युक्त , देख लीजिए कहाँ कितना है बेड

न्यूज डेस्क : जिले में कोविड संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज हेतु जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) एवं डीसीएचसी (डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर) में पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध करा दी गयी है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए यहां पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध हैं।

आगे उन्होंने बताया कि बेगूसराय में संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के लिए सरकारी संस्थानों, कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) एवं डेडिकेटेड कोविड हेल्थकेयर सेंटर (डीसीएचसी) तथा निजी अस्पतालों में संक्रमितों के उपयोग के लिए 640 बेड उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इसमें से 300 ऑक्सीजन युक्त बेड है तथा इन केंद्रों में वर्तमान में कुल 32 प्रभावित व्यक्ति भर्ती हैं, जिनका निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज किया जा रहा है।

Hospital List