बिहार भर में कोरोना हो रहा है बेकाबू ,पटना समेत इन 17 जिलों में भी इतने दिनों के लिए लगा लॉकडाउन

डेस्क : बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब फिर से लॉक डाउन का दौर शुरू हो चुका है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिये बिहार के 17 जिलों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। इनमें राजधानी पटना के साथ ही कैमूर, बक्सर, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर,पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, नालंदा, भागलपुर, बेगूसराय, मधेपुरा शामिल हैं। वहीं अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है ताकि लॉक डाउन का सही से अनुपालन हो सके।

बिहार के इन जिलों में इतने दिनों का है लॉकडाउन की अवधि

  1. बेगूसराय 11 से 16 जुलाई तक
  2. नालंदा 11 से 15 जुलाई तक
  3. मुंगेर 10 से 16 जुलाई तक
  4. मधेपुरा 10 से 16 जुलाई तक
  5. खगड़िया 10 से 14 जुलाई तक
  6. मुजफ्फरपुर हफ्ते में दो दिन बंदी
  7. पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन
  8. बक्सर में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक लॉकडाउन
  9. नवादा में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक लॉकडाउन
  10. पश्चिमी चंपारण में 9 जुलाई से अगले आदेश तक लॉकडाउन
  11. पूर्वी चंपारण में 8 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉकडाउन
  12. खगड़िया में 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉकडाउन
  13. पूर्णिया में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन
  14. किशनगंज में 7 जुलाई से 10 जुलाई तक लॉकडाउन
  15. भागलपुर में 9 जुलाई से 15 जुलाई तक लॉकडाउन
  16. मधुबनी में हुआ था तीन दिनों का लॉकडाउन
  17. सुपौल में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक लॉकडाउन

आपको बता दे बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमण लगातार विस्‍फोटक होता जा रहा है। मरीजों का आंकड़ा 15 हजार पार कर गया है। बीते 24 घंटे की बात करें तो 709 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि, राहत की बात यह भी रही कि 24 घंटे में 740 संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी लौटे। शनिवार की जांच रिपोर्ट के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 15039 हो गई है। इनमे 10991 मरीज स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं।

शनिवार को सबसे ज्यादा 133 नए मरीज पटना में मिले। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से राज्य में 13 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ बिहार में मृतकों की संख्या 146 हो गई है। कोरोना के इलाज के लिए शनिवार को पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (एम्स) को कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है। उधर, एनएमसीएच में भी कोरोना सैंपल्स की जांच शुरू की गई।