बेगूसराय में कोरोना का टॉप गीयर, एक्टिव मामले की संख्या पहुंचा 1000 के पार

डेस्क : अब कोरोना ने बिहार प्रदेश भर में और बेगूसराय में टॉप गियर में आ चुका है। बुधवार को जिले में कोविड-19 की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 139 (रेपिड एंटीजन 133 एवं दू-नेट-06) नए मामले सामने आए हैं। नए प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है। अब जिले में कोरोना के कुल मामले 2391 पर पहुंच चुके हैं।

जिसमें से 1346 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस की संख्या 1032 पर पहुंच गया है। जिसमें से होंम आईशोलेट व्यक्ति भी शामिल हैं। बता दें कि कोरोना से अबतक 13 लोग की जान भी जा चुकी है। डीएम अरविंद वर्मा ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन के आदेश का अक्षरशः पालन करें ताकि कोविड 19 के संक्रमण को सीमित किया जा सके। सार्वजनिक स्थलों पर “मास्क के प्रयोग” एवं “सामाजिक दूरी के अनुपालन” की भी अपील की।