बेगूसराय में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, सामने आए 14 नए पाॅजिटिव केस

डेस्क : बेगूसराय में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज जिला में 14 नए पाॅजिटिव केस सामने आए। वहीं 9 मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया गया है । जिले से अब तक 9725 सैंपलों में से 8817 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि 417 सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिले में अब तक 491 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 376 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब बेगूसराय में कोरोना वायरस के 111 एक्टिव केस हैं।

जिले में कोविड-19 की अदयतन स्थिति के संबंध में जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार नए प्रभावित व्यक्तियों में बलिया प्रखंड के 12 एवं बेगूसराय प्रखंड के 02 व्यक्ति शामिल हैं। सभी नए प्रभावितों के संबंध में निर्धारित प्रोटोकॉल तहत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि इस दौरान पूर्व से संक्रमित 09 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज भी किया जा रहा है।

आपको बता दे बेगूसराय में कोरोना अब ग्राउंड लेवल पर पाव पसार चुका है, वाबजूद इसके लोग अभी सतर्क नहीं दिख रहे हैं। हद तो तब हो जाती है जब सरकारी कार्यालयों में भी इसको लेकर सतर्कता नहीं दिख रही है। आपको बता दें कि अधिकांश लोग मास्क नहीं लगाते हैं और न ही लोग शारीरिक दूरी का पालन करते हैं। अब संकट गहराने के बाद प्रसासनिक स्तर पर भी सुस्ती बरती जा रही है। जिले में कहीं कहीं तो कोरोना से जागरूकता के लिए मास्क पहनने को जागरूक तो किया जाता है, किन्तु अधिकांश जगह मामला जस का तस अटका हुआ है। ना तो जनता और ना ही प्रशासनिक महकमे के बाबू लोग अब सतर्क दिख रहे हैं। ऐसी परिस्तिथियों में अब आमजन को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं ही उठानी होगी।

सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर भी अब कोरोना प्रोटोकॉल का खुलेआम उलंघन किया जा रहा है। मामला ऐसा है कि अब कोरोना पर आस्था भारी पर रहा है।

डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपनाए जाने वाले शर्तों का अवश्य अनुपालन करें। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने, सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करने की अपील की। इसके अतिरिक्त भेट समूहों जिसमें 60 या उसके आयुवर्ग के वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं, 10 साल से कम उम्र के बच्चे एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों से आवश्यकता नहीं होने पर घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की।