बेगूसराय में कोरोना का कमबैक, तीन नए कंटेन्मेंट जोन बने , अबतक 33 लोगों की गयी है जान

डेस्क : देश और राज्य के साथ साथ बेगूसराय में एकबार फिर कोरोना का कमबैक हुआ है। बेगूसराय में बीते कुछ दिनों में एक के बाद एक करके फिर से दर्जन भर नये पॉजिटिव केस मिले हैं। जिसके बाद कहा जा रहा है कि जिले में कोरोना के नए ट्रेंड ने दस्तक दी है। जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और पैनिक न होने की अपील की है। फिलवक्त जिले में 13 एक्टिव केस हैं। तीन कन्टेमेंट जोन बनाये गए हैं।

बताते चलें कि कोरोना के नए मामले मिलने के बाद जिले में तीन कंटेनमेंट जोन बनाए गए । जिसमें चेरिया बरियारपुर प्रखंड में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। दूसरा कंटेनमेंट जोन भगवानपुर प्रखंड के दहिया में है। जहां पर 5 घरों के 23 लोग इस जोन में है। शहर के विश्वनाथ नगर स्थित वार्ड नंबर-23 को 17 मार्च से कंटेनमेंट जोन बनाया गया । विश्वनाथ नगर में पांच व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे। इस कंटेन्मेंट जोन में 32 घरों में 135 लोग रहते हैं।

जिले में अबतक 33 लोगों की जा चुकी है जान शुक्रवार को जिले में तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई । डीएम अरविंद वर्मा ने बताया कि नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ किया गया है। जिले में कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या अब 7374 हो गई है। फिलहाल जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 13 हैं। जबकि अबतक कुल 33 लोगों की मौत भी हुई है। शुक्रवार को जिले में तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। डीएम ने बताया कि नए प्रभावित व्यक्तियों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ईलाज प्रारंभ कर दिया गया है।