CORONA UPDATE : बेगूसराय जिले में कोरोना का कहर थमा, 500 से भी कम बचे एक्टिव केस

न्यूज डेस्क : जिले में कोरोना के नये मामलों में काफी कमी आई है। और स्वस्थ होने बाले‌ मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अगर जिले में इसी ढंग से जागरूकता बनी रही तो महज कुछ ही दिनों में जिलावासी इस कोरोना काल से जंग जीत लेंगे। बता दे कि , ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी बहुत से लोग ऐेसे लोग है। जो अभी तक कोरोना का जांच नहीं करवाए हैं। और बहुत से लोग कोरोना वैक्सीन अफवाह में आकर अभी तक कोरोना टीकाकरण लेने से डर रहे हैं।

शुक्रवार को जिले में कोरोना के मात्र 23 नए मामले सामने आए। जबकि, 109 व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। जिले में अब एक्टिव मामलों की संख्या लगातार घट कर 412 बचा है। बता दे की जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से नए नए मामले आए जिनमें से बेगूसराय सदर प्रखंड के 7 खोदावंदपुर प्रखंड के 7, मटिहानी प्रखंड के 4, गढ़पुरा प्रखंड के 2, बखरी प्रखंड के 1, बरौनी प्रखंड के 1 तथा चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 01 व्यक्ति शामिल हैं। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने जिलावासियों से अपील किया है कि पेनिक होने की कोई जरुरत नही है। साथ ही आगे उन्होंने ‌ बताया कोविड-19 संबंधित अफवाह पर ध्यान नहीं दें। और समय पर जाकर कोरोना का टीकाकरण ले। क्योंकि इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।