Corona Virus कोरोना वायरस जयपुर के बाद पहुंचा बिहार

बिहार के स्वास्थय विभाग ने बिहार के रहने वालो को यह चेताया है की वह इस नए वायरस से सतर्क रहे , सतर्कता के लिए बिहार के स्वस्थ्य विभाग ने एडवाइजरी भी जारी करी है। स्वास्थय विभाग के वर्तमान प्रधान संजय कुमार ने सभी जिलों में यहाँ फरमान भेजा है की वह सतर्क हो जाएं क्यूंकि यह वायरस काफी ताकतवर है। एयरपोर्ट पर भी निगरानी बढ़ा दी है और सभी सर्विलांस को सावधान करते हुए निर्देश जारी करें है।

भारत अभी तक इस वायरस से बचा हुआ था, लेकिन चीन से पटना लौटी एक युवती को वायरस से मिलते-जुलते लक्षण दिखने के बाद भर्ती कराया गया है. युवती बिहार के छपरा की रहने वाली है और कुछ ही दिन पहले चीन से लौटी है । युवती को पहले छपरा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान स्थानीय डॉक्टरों ने पाया कि युवती की बीमारी के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं. इसके बाद डॉक्टरों ने युवती को पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया है. युवती का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है ।

कहाँ से आ रहा है यह वायरस

यह वायरस चीन से शुरू हुआ है , वहां के समुद्री जीव जैसे सांप , केकड़े और अन्य पानी में रहने वाले जानवरो से यह वायरस पनपता है। वहाँ के लोग इन जानवरो का खाने के दौरान सेवन करते है जिससे उनके शरीर में यह वायरस दाखिल हो जाता है और उनको मौत की कगार पर ला देता है। इस वायरस के कारण चीन में 41 लोगो की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है की लगभग 250 लोग इसकी चपेट में है और बीमार है। आपको बता दें की स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 1287 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने की पुष्टि करी है और जो लोग चीन से भारत आ रहे है उनकी जांच हो रही है ताकि यह वायरस दुसरे राज्य के लोगो में ना फ़ैल सके।