बेगूसराय में कोरोना वायरस का कहर, सर्दी खांसी की जांच करवा रहे शख्स का रिपोर्ट Corona पॉजिटिव

डेस्क : कोरोना अब जिला जिला, शहर शहर , गांव गांव , टोला टोला दस्तक दे चुका है। ऐसे में जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आ जाती है, लोगों की जागरूकता और कोरोना से बचाव ही सुरक्षा का एक मात्र उपाय है। कोरोना काल में मास्क , सेनेटाइजर के साथ और आदमियों से दो गज की दूरी बनाकर रहने की जीवन शैली विकसित की जा रही है। लेकिन इतने एहतियात के बाद भी कुछ लोग इस प्रकार से संक्रमित हुए हैं पूरा पूरा घटनाक्रम चौकानें बाला है। बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखण्ड से एक ऐसे शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी , जो मामूली सर्दी खासी होने पर अपनी जांच करवाई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गया ।

आमलोगों में आ रही है जागरूकता कोरोना त्रासदी एवं इसके संक्रमण को लेकर आम लोग भी काफी जागरूक हैं। जागरूकता का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बछवाड़ा प्रखण्ड के दियारा क्षेत्र के दादुपुर पंचायत स्थित रानी टोल वार्ड 11 निवासी दो लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताते चलें कि स्थानीय निवासी एक व्यक्ति एवं उनकी पत्नी को कोरोना से मिलते-जुलते लक्षण मामूली सी सर्दी खांसी होने लगी। इस पर उक्त पीड़ित के पुत्र के द्वारा अपने पिता को कोरोना जांच हेतु अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने उक्त पीड़ितों का सैम्पल लेकर लैब टेस्ट के लिए भेज दिया।

साथ दिए गए दिशा-निदेशों के अनुसार एहतियात बरतने के साथ-साथ होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी गई। भेजे गये लैब टेस्ट रिपोर्ट में उक्त दोनों ही पिता-पुत्री को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया। तत्पश्चात पीड़ित के पुत्र मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट मिलने के साथ ही मामले को गंभीरता से लेते हुए पिता व बहन को लगातार होम क्वारंटीन में ही रखा गया है।