CBSE 10 वीं और 12 वीं परीक्षाएं 2020 स्थगित, संशोधित तारीखों की घोषणा 31 मार्च के बाद की जाएगी

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का हर चीज पर पड़ रहा है क्योंकि यह एक वायरस है और वायरस एक दूसरे में बड़ी आसानी से प्रवेश कर जाती है। इस वजह से सरकार ने एहतियात बरतते हुए सभी स्कूलों,कॉलेजों और पार्कों को 31मार्च के लिए बंद कर दिया है। देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती ही जा रही है और इसी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी है। सीबीएसई ने 18 मार्च को नोटिस जारी कर बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रद्द कर दी गई है। बोर्ड ने यह भी बताया कि 19 मार्च से 31 मार्च तक दसवीं और बारहवीं की क्लास होने वाले बोर्ड एग्जाम अब 31 मार्च के बाद ही दोबारा से आयोजित किए जाएंगे। मानव संसाधन और विकास मंत्रालय (HRD) ने बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया थे जिसके बाद बोर्ड ने फैसला लिया.

अभी तक रद्द परीक्षाओं का नया शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। बोर्ड ने नोटिस में बताया है कि हालात को देखते हुए एग्जाम का नया शेड्यूलर 31 मार्च के बाद ही जारी किया जाएगा। परीक्षाएं स्थगित करने के साथ मूल्यांकन के काम पर भी बोर्ड ने 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं पहले 30 मार्च तक समाप्त होने वाली थी. वही, उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों से प्रभावित छात्रों के लिए एग्जाम को 14 अप्रैल तक रीशेड्यूल किया था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी अमित खरे ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने के फैसले के बारे में बात करते हुए बताया, “जितना जरूरी एकेडमी कैलेंडर और एग्जाम शेड्यूल को मेंटेन रखना है, ठीक उतना ही जरूरी परीक्षा देने वाले छात्रों और उनके पेरेंट्स और टीचर्स की सुरक्षा भी है”।